गोली से घायल छात्र की स्थिति गंभीर, चार नामजद व पांच अन्य पर केस
सोमवार को गोलीकांड में घायल युवक की स्थिति गंभीर
चौथाई कुल्ही स्थित तिवारी मंदिर के समीप तेज वाहन चलाने के लिए मना करने पर सोमवार की देर रात सुमित मिश्रा व अन्य द्वारा छात्र अमन रवानी के सिर पर गोली मार कर घायल करने के मामले में झरिया पुलिस ने घायल के चाचा भाजपा नेता अजय रवानी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने चार नामजद व पांच अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं मिशन अस्पताल दुर्गापुर में इलाजरत छात्र अमन रवानी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस गिरफ्तार खास झरिया धस्का पट्टी निवासी सुमित मिश्रा व भागा निवासी अनुज पासवान से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने एक वाहन भी जब्त किया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार का दावा है कि इस मामले का यथाशीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस ने जिन चार लोगों को नामजद किया है, उनमें खास झरिया निवासी सुमित मिश्रा, भागा पांच नंबर निवासी अनुज पासवान, चौथाई कुल्ही धर्मनगर निवासी विवेक रवानी व संतु साव शामिल है. इधर, घटना के बाद मोहल्लेवासियों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले लोग आपराधिक तत्व हैं. लोगों का कहना है कि धर्मनगर के रहने वाला एक व्यक्ति, जो अपराधियों के साथ संबंध रखता है और हथियार सप्लाई करता है. उसके कारण अपराधी मोहल्ले से आना-जाना करते हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर नकेल कसे. पीड़ित परिवार से मिलीं रागिनी सिंह, डीएसपी से की बात
इधर मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह घायल के घर पहुंची और घटना पर दुख जताया. उन्होंने सिंदरी डीएसपी भूपेन्द्र कुमार राउत से बातचीत की. डीएसपी ने सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मिशन अस्पताल प्रबंधन से भी बात कर घायल की स्थिति की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है