छात्र की मौत पर कॉलेज में शोकसभा का आयोजन
दिवंगत छात्र को दी गयी श्रद्धांजलि.
सिजुआ.
मालकेरा न्यू क्वार्टर निवासी 12वीं के मकबधिर छात्र करण कुमार पासवान (19) की गुरुवार को ट्रेन से कट कर मौत मामले को लेकर शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में शुक्रवार को शोकसभा हुई. इसमें दिवंगत छात्र को श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन रखा गया. करण पासवान शहीद शक्तिनाथ महतो कॉलेज सिजुआ में 12वीं का छात्र था. शोक सभा में प्रो मोकितुद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहरि महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद, प्रो पंचानन सिंह चौधरी, प्रो शेखर महतो, प्रो चमन महतो, प्रो राजकुमारी, मोहित कुमार महतो, जितेंद्र महतो, तेंदुलकर भट्ट, चक्रधर महतो, अभिमन्यु महतो सहित दर्जनों थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है