Dhanbad News : अपनों से मिल कभी बहे आंसू, तो कभी गूंजे ठहाके, खुशी से बांटे गये सिक्के
अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश के महाअधिवेशन का तीसरा दिन
अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाधिवेशन के तीसरे दिन शनिवार को कई कार्यक्रम हुए. इस दौरान मुख्य कार्यक्रम सिक्का बांटने का था. देश-विदेश से आये आये हजारों किन्नरों (माइयों) को सिक्का दिया गया. झारखंड में पहली बार हुए किन्नरों के जुटान में किन्नर अपनों से मिलकर अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाये. कभी उनके आंसू छलके, तो कभी मिलन की खुशी में ठहाके गूंजे. खुशनुमा माहौल में सभी आयोजकों की तारिफ करती दिखीं. वे कह रहे थे, कोयलांचल खुशियों का शहर है.
मेहमाननवाजी से सभी खुश :
इस संबंध में बोकारो की नायक बबीता किन्नर ने बताया कि अभी तक पानीपत, पंजाब, मुंबई, इंदौर, लुधियाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने पहुंच चुके हैं और कुछ रास्ते में हैं. मौके पर सिलीगुड़ी से आयीं अलाविया नायक ने कहा कि झारखंड में पहली बार हो रहे किन्नरों के अधिवेशन में सबका शानदार स्वागत हुआ. आयोजकों की मेहमाननवाजी सबको पसंद आयी.बहुत मिलनसार हैं कोयलांचल के लोग :
आगत प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्होंने झारखंड के बारे में बहुत कुछ सुना था, मगर आने के बाद अलग पाया. झारखंड बहुत अच्छा राज्य. जिस कोयलांचल के बारे में हमने सुना था वह तो इसे बिल्कुल अलग है. लोग मिलनसार व सहयोगी भाव के हैं. तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से छमछम देवी नायक झरिया धनबाद, अलाविया नायक सिलीगुड़ी, बबीता नायक बोकारो, जोधाबाई नायक, अरुणा नायक रामगढ़, सीमा नायक इंदौर, जकी नायक, प्रेमा नायक, छोटकी नायक, ललन नायक पटना, मुन्नी नायक बेरमो, ज्योति नायक, दिल्ली से एक्टर देवी किन्नर,सांवरिया,गीता नायक, आदि शामिल थे.जमकर मनायी खुशियां :
अधिवेशन में शामिल किन्नरों ने जमकर खुशियां मनायीं. सभी खूब नाचे-गाये. यजमानों व उनके परिवार की सलामती के लिए जहां दुआएं मांगीं, वहीं आयोजकों को भी दुआएं दीं. कार्यक्रमस्थल वेडिंग बेल्स में किन्नरों के आगमन से उनका पूरा समाज उत्साहित है. यहां जरूरत के सामानों के स्टॉल भी लगाये गये हैं. समाज के लोग ढोल-नगाड़े, बैंड पर जमकर धमाल मचा रहे हैं. खुशियां बांटी जा रही हैं.सबका रख रहें है ध्यान : श्वेता
किन्नर समाज की सचिव श्वेता किन्नर ने बताया कि अधिवेशन में आये सभी अतिथियों का सम्मान के साथ ध्यान रखा जा रहा है. तमन्ना है कि पहली बार झारखंड में आयोजित महाधिवेशन की मधुर याद लेकर सभी जायें. अध्यक्ष छमछम अम्मा की अगुआई में सभी उत्साह से लगे हैं. महाधिवेशन के छठे दिन सात जनवरी को शक्ति मंदिर में किन्नर समाज 21 किलो का पीतल का घंटा माता रानी के दरबार में चढ़ायेगा. समापन 10 जनवरी को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है