dhanbadnews: सोशल मीडिया पर चुनाव को लेकर घमसान

कोयलांचल में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गयी है. कोई मंईयां सम्मान योजना के साथ मैदान में उतर रहा है, तो कोई एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं. इससे हटकर दूसरी तरफ प्रत्याशियों के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अलग ही घमासान मचा रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 2:36 AM
an image

धनबाद.

कोयलांचल में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गयी है. कोई मंईयां सम्मान योजना के साथ मैदान में उतर रहा है, तो कोई एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं. इससे हटकर दूसरी तरफ प्रत्याशियों के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अलग ही घमासान मचा रखा है. झरिया की लड़ाई कुछ अलग ही रंग में है़ सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के संदर्भ में देखे, तो हर ओर सोशल मीडिया पर समर्थक एक-दूसरे को पटखनिया देते दिख रहे हैं. कुछ प्रत्याशी व उनके समर्थक सहानभूति वोट को लेकर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग विकास की धार बहाने का दावा कर लोकतंत्र के इस महासंग्राम में कूद पड़े हैं. इस वजह से सोशल मीडिया संभालने वालों की चांदी है़ बाहर से भी सोशल मीडिया हैंडलर बुलाये गये हैं. किस विधानसभा क्षेत्र को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रही कहानी या क्या हैं दावें. पढ़े प्रभात खबर की यह रिपोर्ट.

धनबाद में सब शांति-शांति है :

धनबाद में इस बार विधायक राज सिन्हा फिर से भाजपा के प्रत्याशी हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस ने अजय दूबे को मैदान में उतारा है. दोनों अपने- अपने काम को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी अपने घोषणा पत्र के साथ लोगों से संपर्क कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर दिन भर की गतिविधि डाली जा रही है. उसी तरह से कांग्रेस प्रत्याशी का भी मीडिया सेल प्रतिदिन की गतिविधियों को डाल रहे हैं. कुल मिला कर धनबाद में सोशल मीडिया पर शांति-शांति दिख रहा है. झरिया विस : कोयले की तपिश का असर हर जगह झरिया विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही हॉट हो गया है. दोनों गोतनी मैदान में उतरी हुई हैं. कांग्रेस से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और भाजपा से रागिनी सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. दोनों के समर्थक भी सोशल मीडिया पर अपने प्रत्याशी की उपलब्धि बताने के साथ-साथ दूसरे को गलत साबित करने में लगे हैं. समर्थकों ने सोशल मीडिया पर फोटो वार भी चला रखा है़ किसी एक ने कोई तस्वीर वायरल किया, तो दूसरा उसके काट में लग जा रहा है़ कुल मिलाकर झरिया में कार्यकर्ता जितने जोश में हैं, उतनी ही शांत यहां की जनता दिख रही है़ हाल ही के कई पोस्ट ने इस बाद का अहसास दिला दिया कि कोयले की तपिश का असर हर जगह है़

बाघमारा में जारी है वीडियो वार :

बाघमारा में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो, कांग्रेस से पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, निर्दलीय रोहित यादव सोशल मीडिया पर अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं. इसमें कई प्रत्याशी के खास लोगों के साथ दूसरे का मिलन का वीडियो डाला जा रहा है, तो कोई बाघमारा में अमन-चैन लाने की घोषणा सोशल मीडिया पर कर रहा है. वहीं आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी सोशल मीडिया में धूम मचाये हुए है

सिंदरी में सोशल मीडिया की बहार

सिंदरी विधानसभा में विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी भाजपा प्रत्याशी हैं तो पहली बार भाकपा माले से पूर्व विधायक आनंद महतो के पुत्र चंद्र देव महतो उर्फ बबलू महतो प्रत्याशी बनाये गये हैं. दोनों पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं और सोशल मीडिया पर दोनों खूब मेहनत कर रहे हैं. कोई सिंदरी को सुंदरी बनाने का दावा पेश कर रहा है तो कोई विकास को पटरी पर लाने की बात कह रहे हैं.

निरसा में रोजगार का मुद्दा तेज

निरसा में इस बार चुनाव में सोशल मीडिया पर रोजगार का मुद्दा छाया हुआ है. भाजपा प्रत्याशी विधायक अपर्णा सेन गुप्ता फिर से मैदान में हैं, तो भाकपा माले से पूर्व विधायक अरुप चटर्जी और जेएलकेएम से अशोक कुमार मंडल चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं. और तीनों के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं को जिताने के लिए सोशल मीडिया पर जंग छेड़ रखी है. भाजपा और जेएलकेएम के नेताओं ने लाल झंडा के नेता के खिलाफ मोर्चा खोला है और फिर से बंद रोजगार को चालू करने की बात कह रहे हैं, तो माले समर्थक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की दावा सोशल मीडिया पर करते नजर आ रहे हैं.

जल, जंगल व जमीन को लेकर टुंडी आगे

टुंडी में जुबानी जंग से ज्यादा सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों को देखा जा रहा है. झामुमो के टिकट पर फिर से विधायक मथुरा महतो उतरे हैं, तो भाजपा से विकास महतो को टिकट दिया गया है. विकास महतो, टुंडी में विकास लाने का दावा कर रहे हैं, तो मथुरा महतो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का दावा करते दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version