Dhanbad News : महात्मा गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की 100वीं वर्षगांठ पर मना शताब्दी समारोह
राजीव रंजन ने कहा -देश को स्वतंत्रत कराने में मील का पत्थर साबित हुआ गांधी जी का आंदोलन
महात्मा गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की 100 वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शताब्दी समारोह मनाया गया. शहर के सिटी सेंटर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम गीत से की गयी. समापन राष्ट्रगान से हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके जीवन व सिद्धांतों को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी भी लगायी गयी. मुख्य अतिथि सह गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व कार्यक्रम के पर्यवेक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में गांधी जी के आंदोलन मील का पत्थर साबित हुए. गोडसे के विचार धारा के लोग गांधी जी की हत्या कर सकते हैं, मगर उनके विचारधारा की हत्या नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर होगी, तो देश कमजोर होगा. इसलिए देश को बचाने के गांधी जी के कांग्रेस को बचाना है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस कांग्रेस के सिपाही हैं, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा गांधी थे. श्री सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर को बेकारबांध में कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि आज देश को गांधी जी की अधिक आवश्यकता है. हमें अपने कर्मों व आचरण में गांधी के विचारों को लाना होगा, तभी हम कुशासन से लड़ पायेंगे. मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, मदन महतो, शमशेर आलम, अशोक सिंह, मनोज यादव, सीताराणा, कुमार गौरव उर्फ सोनू, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर यादव, रविरंजन सिंह, अमीर हाशमी, रामगोपाल भुवानिया, कयूम खान, संजय जयसवाल, दुर्गा दास, बब्लू दास, बम भोली सिंह, पूर्णेंदु सिंह, राजू दास, अख्तर खान गुड्डू, दीपक सिंह, संतोष कुमार चौधरी, वीरेंद्र गुप्ता, सुभाष सिंह, जहीर अंसारी, जीतेश सिंह, कामता पासवान, हरेंद्र शाही, बाबू अंसारी, दिलीप मिश्र, गंगा बाल्मिकी, गोपाल कृष्ण चौधरी, जयप्रकाश चौहान, मृत्युंजय सिंह, पप्पू पासवान, मनोज कुमार हाड़ी, बिट्टू सिंह, अजय कुमार, इम्तियाज अली, डीएन यादव आदि उपस्थित थे.
गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा : राज्य की सभी 22 गोशालाओं का आत्मनिर्भर बना रही हमारी सरकार
गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने सर्किट हाउस में पत्रकाराें से कहा कि कांग्रेस के शताब्दी वर्ष होने पर प्रदेश स्तर के नेता जिला पहुंचकर कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों के साथ शताब्दी वर्ष मना रहे हैं. संसद भवन पर हुए घटनाक्रम को लेकर राहुल गांधी पर भाजपा द्वारा लगाये जा रहे आरोप पर कहा कि भाजपा प्रपंच रच रही है, लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है. भाजपा भारतीय जुगाड़ पार्टी बन गयी है. उन्होंने राज्य में 15 सालों तक गो सेवा आयोग को शिथिल रखने का आरोप लगाया. कहा : गो सेवा के नाम पर राजनीति बहुत की गयी, परंतु इसे पंगु बना कर रखा गया. हमारी सरकार में राज्य के सभी 22 गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया गया. जो आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है