DHANBAD NEWS : धनबाद में कांग्रेस को लगा झटका, नहीं खुला खाता
तीनों ही सीटों पर भितरघात से जूझती रही पार्टी
विधानसभा चुनाव में धनबाद जिला से कांग्रेस का एक बार फिर जोर का झटका लगा है. यहां पर महागठबंधन के तहत कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ी. तीनों ही सीटों पर पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे. पार्टी का खाता नहीं खुल पाया. पूरे चुनाव के दौरान पार्टी यहां अंतर्कलह से जूझती रही. मतदान के दौरान भी यहां जमकर भितरघात हुआ. धनबाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे मैदान में थे. पूरे चुनाव के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता प्रचार अभियान से दूर रहे. जबकि यहां से 58 नेता पार्टी के टिकट के दावेदार थे. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के प्रभाव वाले इलाका में भी कांग्रेस को उम्मीद के अनुसार वोट नहीं मिल पाया. झरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के चुनाव प्रचार में के दौरान भी पार्टी की गुटबाजी साफ नजर आयी. पूरा प्रचार अभियान प्रत्याशी के ऊपर ही छोड़ दिया गया. बाघमारा से कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो चुनाव मैदान में थे. यहां पर चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी आये थे. इसके बावजूद यहां प्रत्याशी व जिला पदाधिकारियों के बीच समन्वय का अभाव दिखा. यहां पर कांग्रेस के बागी प्रत्याशी रोहित यादव भी उतरे. उन्हें भी मैनेज नहीं किया जा सका.
हार के कारणों की होगी समीक्षा : संतोष
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद, झरिया और बाघमारा में हार की समीक्षा के लिए जल्द ही बैठक बुलायी जायेगी. झारखंड में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत के लिए जनता, जनार्दन के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है