Loading election data...

dhanbad news : धनबाद पहुंची कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने कहा : सालों से कांग्रेस के लिए समर्पित मजबूत कैंडिडेट को मिलेगा टिकट

टिकट के दावेदारों से रायशुमारी के दौरान एक-एक विधान सभा से 20-25 उम्मीदवारों ने की है टिकट की दावेदारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 2:02 AM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त झारखंड स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गिरीश चोंडानकर, सदस्य प्रकाश जोशी व पूनम पासवान शुक्रवार की शाम धनबाद पहुंचे. सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया. इसके पश्चात कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन श्री चोंडानकर व सदस्यों ने धनबाद के सभी छह विधानसभा सीटों से टिकट के दावेदारों से बारी-बारी से रायशुमारी की. इस दौरान बड़ी संख्या में धनबाद, झरिया, बाघमारा, सिंदरी, निरसा व टुंडी के कांग्रेसियों ने अपनी बातों को रखा और टिकट के लिए दावेदारी की है. इधर मीडिया से बातचीत में स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य पूनम पासवान ने कहा कि इस बार बाहरी नहीं, बल्कि कांग्रेस के निष्ठावान व सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित मजबूत कैंडिडेट को टिकट मिलेगा. हर बार पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत रहती थी कि स्क्रीनिंग कमेटी सिर्फ नाम लेकर चली जाती है. परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा. स्क्रीनिंग कमेटी सभी टिकट के दावेदारों से बात कर उनकी राय ले रही है. उनकी वस्तुस्थिति से अवगत हो रही है. साथ ही पार्टी का भी सर्वे चल रहा है.

एक-एक सीट से 20-20 नेताओं ने की दावेदारी :

एक-एक सीट से 20 से 25 नेताओं ने आवेदन किया है. कहा कि धनबाद समेत झारखंड के किन-किन सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. यह कांग्रेस आलाकमान तय करेंगी. फिलहाल हमारी तैयारी झारखंड के सभी 81 सीटों पर चुनाव की लड़ने की तैयारी है. स्क्रीनिंग कमेटी के स्वागत व टिकट के लिए दावेदारी करने वालों में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज, अशोक सिंह, संतोष सिंह, राशिद रजा अंसारी, विजय सिंह, शमशेर आलम, कुमार गौरव उर्फ सोनू, रोहित यादव, नवनीत नीरज, मयूर शेखर झा, करीम अंसारी, पंकज मिश्रा, सुंदर यादव, कालीचरण यादव, संतोष चौधरी, डॉ संतोष राय, डीएन यादव, वकील बाउरी, दुर्गा दास आदि शामिल है.

आज बोकारो, गिरिडीह व जामताड़ा के दावेदारों के साथ रायशुमारी :

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन व सदस्य 14 सितंबर को बोकारो, गिरिडीह व जामताड़ा जिला के विभिन्न विधानसभा के दावेदारों से धनबाद सर्किट में रायशुमारी करेंगे. साथ ही टिकट के दावेदारों से बातचीत कर उनकी वस्तुस्थिति से अवगत होंगे. वहीं दोपहर शाम में धनबाद से रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version