राजभवन घेराव में शामिल हुए धनबाद के कांग्रेसी
नीट परीक्षा पेपर लिक मामले का विरोध
वरीय संवाददाता, धनबाद.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी के आह्वान पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार को राजभवन का घेराव किया गया. इसमें धनबाद, रांची समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नीट के अभ्यर्थी शामिल हुए. वे एनडीए सरकार में एनटीए द्वारा किये गये नीट परीक्षा पेपर लिक मामले का विरोध कर रहे थे. अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में भी सैकड़ों कार्यकर्ता राजभवन घेराव में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नीट परीक्षा पेपर लिक मामले में जवाब नहीं दे पा रही है. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. राजभवन घेराव में मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, शमशेर आलम, राशिद रजा अंसारी, राजेश्वर सिंह यादव, नवनीत नीरज, कयूम खान, वकील बाउरी, मंटू दास, राजू दास, भानू प्रताप, अशोक कुमार लाल, रवि रंजन सिंह, अख्तर खान गुड्डू, दीपक सिंह, बिजेंद्र पासवान, जावेद रजा, मसूद आलम, लगन देव यादव, अफजल खान, सुरेंद्र यादव, रामजी भगत आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है