Dhanbad News:उदारवाद व राष्ट्रवाद के प्रतीक थे डॉ मनमोहन सिंह : कांग्रेस

Dhanbad News:पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शनिवार को धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:56 AM
an image

Dhanbad News:पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शनिवार को धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में कांग्रेसियों ने स्व. सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख प्रार्थना की गयी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह उदारवाद व राष्ट्रवाद के प्रतीक थे. अपने उदारवादी सिद्धांतों से देश की अर्थव्यवस्था को सुधारा और देश हित में काम कर अपने राष्ट्रवाद का परिचय दिया. उन्होंने मनरेगा और सूचना का अधिकार कानून देकर आम आदमी का सम्मान बढ़ाया है. डॉ सिंह का निधन ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी, बल्कि भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है. कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि डॉ सिंह प्रेम सादगी के पर्याय थे. उनकी कमी को कभी भरा नहीं जा सकता है. श्रद्धांजलि देने वालों में मनोज यादव, योगेंद्र सिंह योगी, सीता राणा, अमीर हाशमी, राजेश्वर यादव, अक्षयवर प्रसाद, ऋषिकांत यादव, राजेश राम, डीएन यादव, मृत्युंजय सिंह, मनोज कुमार हाड़ी, गैरुल हसन, राजू दास, अजय कुमार, अखिलेश कुमार, प्रीतम रवानी, रमेश राय, रुबी खातून, महजबी परवीन, हेमनती जायसवाल, कविता धीवर, पूनम राय, गीता सिंह, मुस्कान सिंह, सुनीता निषाद, बबीता शर्मा, सुनीता पासवान, अख्तर खान गुड्डू, जीतेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, मनोज कुमार हाड़ी, बिट्टू सिंह, भगवान दास, अशोक दत्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version