Dhanbad News: बाबा साहेब पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों का विरोध-प्रदर्शन
देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर पर किये विवादित टिप्पणी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया.
धनबाद.
देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर पर किये विवादित टिप्पणी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. वहीं दलित समाज व धनबाद जिला हाड़ी समाज के राजू हाड़ी व मनोज हाड़ी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि बाबा साहेब पर टिप्पणी कर गृहमंत्री अमित शाह ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों को मोटे डंडे वाले प्लेकार्ड से लैस कर इंडिया गठबंधन के सांसदों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए धक्का-मुक्की भी कराया जाता है, ताकि बाबासाहेब, संसद, संविधान और लोकतंत्र के प्रति उनकी दुर्भावना एक्सपोज ना हो. संविधान के विरुद्ध आरएसएस का विधान लागू ना कर पाने की चिढ़ गृहमंत्री अमित शाह के भाषण में साफ देखती है. मौके पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, मदन महतो, अशोक सिंह, मनोज यादव, योगेंद्र सिंह योगी, रामगोपाल भुवानिया, मुख्तार खान, राजेश्वर यादव, मंटू दास, ऋिषाकांत यादव, महेंद्र कुमार दुबे, बकील बाउरी, इरफान खान चौधरी, कयूम खान, देवेंद्र कुमार, राजू दास, अजय हाड़ी, जहीर अंसारी, संजय जयसवाल, गोपाल कृष्ण चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अवधेश पासवान, बंटी दास, अख्तर खान गुड्डू, भगवान दास, जितेश सिंह, प्रीतम रवानी, तबरेज खान, किशोर कुमार, नवीन सिंह, बब्लू दास, कामता पासवान, जयप्रकाश चौहान, मृत्युंजय सिंह, मनोज कुमार हाड़ी, डीएन यादव व बिट्टू सिंह आदि थे.बाबासाहेब पर निंदनीय टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि बाबासाहेब पर निंदनीय टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. पूरा देश भाजपा व आरएसएस का जमकर विरोध करेगा. गृहमंत्री ने देश के संविधान निर्माता पर टिप्पणी कर देश के सम्मान को ठेस पहुंचाया है. उन्हें पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है