16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिट वाटर आपूर्ति को लेकर कनेक्शन का काम शुरू

पांडेयडीह बेलदरिया बस्ती तथा तेतुलमुडी डी-नोबिली बस्ती में हदहदिया से पिट वाटर की आपूर्ति को लेकर कनेक्शन का काम शुरू हुआ

सिजुआ.

सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन ने पांडेयडीह बेलदरिया बस्ती तथा तेतुलमुडी डी-नोबिली बस्ती में हदहदिया से पिट वाटर की आपूर्ति को लेकर कनेक्शन का काम शुरू किया. कनेक्शन का काम शुरू होने से 22/12 बस्ती तथा सिजुआ कॉलोनी के लोगों में जलसंकट झेल रहे लोगों में आस जगी है. मालूम हो कि 13 दिन पूर्व बेलदरिया बस्ती के समीप हदहदिया का मोटर पंप खराब हो गया था. कोलियरी इंजीनियर के आदेश पर पंप को मरम्मत कराने गये कर्मियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था. परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह के आदेश के बाद पाइप जोड़ने का काम शुरू हुआ है.

इधर, स्विच में आयी खराबी, लोयाबाद सात नंबर की बिजली गुल : लोयाबाद.

ट्रांसफॉर्मर के स्विच में आयी खराबी के कारण लोयाबाद सात नंबर की बिजली एक बार फिर गुल हो गयी है. तीन दिनों से यहां की करीब पांच हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है. अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा भी इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया जाता है कि लोयाबाद सात नंबर की बिजली आये दिन कभी ट्रांसफॉर्मर तो कभी स्विच में खराबी की वजह से गुल रहती है. अब तो आमलोग भी इसकी शिकायत करते-करते थक गये हैं. बीसीसीएल की बिजली मिस्त्री द्वारा भी कई बार इसकी मरम्मत की जाती है, परंतु नतीजा सिफर रहता है. इसका कारण अत्यधिक लोड बताया जाता है. करीब दो माह पूर्व यहां का ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिसे एक माह पूर्व मरम्मत कर लगाया गया और अब स्विच में खराबी आ गयी. मामले मे लोयाबाद कोलियरी अभियंता तरुण कुमार ने कहा कि स्विच का कांटैक्ट जल गया है. मंगलवार को नया कांटैक्ट लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू करायी जायेगी. अत्यधिक लोड के कारण बार-बार ऐसा हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें