Loading election data...

धनबाद : सीपीआरएमएस-एनइ सदस्यों का डेटा ऑनलाइन करने व स्मार्ट कार्ड जारी करने पर सहमति

लीवर सिरोसिस के मरीजों को असीमित गंभीर बीमारी मानते हुए अस्पताल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति बनी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2024 5:37 AM
an image

कोल इंडिया सीपीआरएमएस-एनइ बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की शिकायत निवारण समिति की पहली बैठक गुरुवार को भुवनेश्वर में हुई. अध्यक्षता सीपीआरएमएस-एनई बोर्ड ऑफ ट्रस्ट के सचिव गौतम बनर्जी ने की. bसमें सीपीआरएमएस-एनई सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही उनके निराकरण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है. साथ ही निर्णय लिया गया कि कोल इंडिया व उसकी सहायक कोल कंपनियों में जहां भी सीपीआरएमएस-एनई का अलग सेल स्थापित नहीं किया गया है. वहां तत्काल स्थापित करने के लिए निर्देश दिया जायेगा. सीपीआरएमएस-एनई ट्रस्ट के सदस्य पी माधव नायक ने बताया कि सीपीआरएमएस-एनई सदस्यों को गैर-कर्मचारी अस्पताल में आपातकालीन उपचार कराने पर सीजीएचएस टैरिफ के अनुसार अपने बिलों का भुगतान करने, सदस्यों को जीवन प्रमाण के माध्यम से लाइव प्रमाणपत्र प्राप्त करने की व्यवस्था करने, सीपीआरएमएस-सदस्यों को बिना किसी देरी के 45 दिनों के भीतर चिकित्सा/उपचार बिलों का भुगतान करने, सदस्यों का डेटा ऑनलाइन करने व स्मार्ट कार्ड जारी करने पर सहमति बनी है. साथ ही किडनी, हृदय, कैंसर, लकवा आदि गंभीर बीमारियों पर असीमित खर्च करना पड़ता है. इसलिए ऐसी बीमारियों का खर्च 8 लाख की चिकित्सा सुविधा से नहीं काटे और उपरोक्त सभी गंभीर बीमारियों के इलाज का पूर्ण खर्चा मेडिकल स्कीम द्वारा ही करने पर सहमति बनी है. वहीं लीवर सिरोसिस के मरीजों को असीमित गंभीर बीमारी मानते हुए अस्पताल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति बनी. बैठक में कार्यकारी निदेशक वित्त सुनील कुमार मेहता के अलावे संबंधित यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Exit mobile version