Dhanbad News इसीएल के कार्यालयों में मना संविधान दिवस

Dhanbad Newsइसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम एसपी चौधरी व ऑल इंडिया एससी-एशटी व ओबीसी कोउंसिल के सदस्यों ने संविधान दिवस मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:34 AM

Dhanbad Newsइसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम एसपी चौधरी व ऑल इंडिया एससी-एशटी व ओबीसी कोउंसिल के सदस्यों ने संविधान दिवस मनाया. कार्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब, सुभाष चंद्र बोष व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर एपीएम रतिमोहन शर्मा, प्रियंका, टीएमसी के धर्मेंद्र सिंह व कौसिंल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रभू पासवान, युगल भूईयां, एसपी चौहान, भूलन बाउरी, विकास पासवान आदि थे. बड़मुड़ी कोलियरी में कार्यक्रम में राकेश भूषण, उत्तम सिंह, सीपी त्रिपाठी, विवेकानंद सिंह, कन्हाई रविदास, महेंद्र नोनिया, चंदन साव, शिवाजी नोनिया, सच्चिदा नंद सिंह, नीलू बागती, अर्जुन, रामदयानंद राम, लखींद्र मुर्मू, श्रवन सोरेन, मंगल माझी आदि थे. माले कार्यालय में हुई विचार गोष्ठी निरसा में भाकपा माले कार्यालय में संविधान दिवस पर विचार गोष्टी हुई. अध्यक्षता आगम राम ने की. गोष्ठी को टुनटुन मुखर्जी, काजल चंद्रा, श्रीकांत सिंह, हरे राम, निरंजन गोराईं, तपन मोदी ने संबोधित किया. बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने पीठाकियारी आंबेडकर मैदान में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास, जिलाध्यक्ष अभय कुमार, रंजीत बाउरी, सुनील कुमार रविदास, मनोज दास, बाबूराम माझी, खोकेन बाउरी, अजय बाउरी, चीकू मुर्मू, रंजीत राम, नरेश दास, रमेश दास, मनोज बाउरी, विनोद धीवर आदि थे. मुगमा मोड स्थित माले कार्यालय में वरिष्ठ नेता उपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया. झामुमो नेता विनोद सिंह व माले की महिला कार्यकर्ता ममता दास के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. संचालन बादल बाउरी ने किया. मौके पर नागेंद्र कुमार, मुखिया मनोज राउत, मनोरंजन मल्लिक, हरेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा, संतोष सिंह, मधुसूदन दास, योगेंद्र सिंह, अंजू चटर्जी, शिवानी दास, जानू बाउरी, इंदु देवी, सिंपी कुमारी, भीम यादव, सुभाष मोची, संतोष सिंह, विरेन्द्र सिंह, सत्येंद्र चौहान, प्रदीप बाउरी, गणेश महतो, दिनेश हाडी, विक्की बाउरी, जयंत बाउरी, अर्जुन भुईयां, गौतम बाउरी, धर्मेंद्र साव, कृष्णा यादव, मो अख्तर अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version