dhanbadnews: आइआइटी आइएसएम की चहारदीवारी का निर्माण कार्य रोका

पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के एप्रोच रोड के साथ लगी आइआइटी आइएसएम की चहारदीवारी का निर्माण काम मंगलवार को कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र संगठनों ने रोक दिया. वे कॉलेज के रास्ते के लिए 20 फीट जमीन मांग रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 12:45 AM
an image

वरीय संवाददाता, धनबाद.

पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के एप्रोच रोड के साथ लगी आइआइटी आइएसएम की चहारदीवारी का निर्माण काम मंगलवार को कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र संगठनों ने रोक दिया. सोमवार को आइआइटी आइएसएम की ओर से यहां चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस पर पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने आपत्ति दर्ज करायी, लेकिन काम जारी रहा. इस पर मंगलवार को दोपहर तक कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारी काम रुकवाने कार्यस्थल के पास धरना पर बैठ गये. यह देख एबीवीपी, एनएसयूआइ और आजसू छात्र संघ के नेता भी पहुंचकर धरना में शामिल हो गये. सभी ने आइआइटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. धरना में बीबीएमकेयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह भी शामिल हुए. इधर हंगामा की सूचना मिलते ही आइआइटी आइएसएम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना संस्थान के वरीय अधिकारियों को दी. अधिकारियों के निर्देश पर निर्माण कार्य रोक दिया गया.

22 अक्तूबर के बाद होगी वार्तामामले को लेकर पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ कविता सिंह ने आइआइटी आइएसएम प्रबंधन से संपर्क किया. शाम को आइआइटी आइएसएम के प्रभारी निदेशक प्रो एमके सिंह, रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय और राम मनोहर पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या से वार्ता के लिए कॉलेज भी गये. वार्ता में तय हुआ कि आइआइटी आइएसएम के निदेशक अभी धनबाद में नहीं हैं. उनके लौटने के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने दस्तावेजों के साथ 22 अक्तूबर के बाद वार्ता करेंगे.

बता दें कि पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज का एप्रोच रोड 200 फीट लंबा और 13 से 16 फीट चौड़ा है. ऐसे में कॉलेज एप्रोच रोड के लिए आइआइटी आइएसएम प्रबंधन से 20 फीट जमीन मांग रहा है. कॉलेज प्रबंधन इसके लिए आइआइटी प्रबंधन के साथ ही राजभवन और राज्य सरकार से दो वर्षों से पत्राचार कर रहा है.

दो वर्षों से रुका है निर्माण कार्य : पीके रॉय कॉलेज की तरफ आइआइटी आइएसएम की चारदीवारी दो साल पहले टूट गयी थी. जब भी आइआइटी प्रबंधन चहारदीवारी का काम शुरू करता है, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के शिक्षक व छात्र काम रोक देते हैं. वे एप्रोच रोड के लिए जमीन छोड़ने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version