28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: कंटेनर में लगी आग, लाखों के सामान जले, चालक-खलासी ने कूद कर बचायी जान

Dhanbad News: गोविंदपुर के गहिरा में एनएच-19 पर हुई घटना. दिल्ली से कंपनी का सामान लेकर कोलकाता जा रहा था कंटेनर.

Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गहिरा स्थित एनएच 19 के कोलकाता लेन पर शनिवार की देर रात करीब एक बजे कंटेनर (एनएल01एजी/4132) में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. इससे कंटेनर का इंजन व उस पर लदे लाखों के सामान जल गये. चालक अरखान अली व खलासी रिजवान अली गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी. दोनों मामूली रूप से जख्मी हो गये. कंटेनर दिल्ली से अमेजन कंपनी का सामान लेकर कोलकाता जा रहा था.

दो दमकलों ने मशक्कत के बाद बुझायी आग

घटना के बाद कंटेनर चालक ने सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर गोविंदपुर थाना के एसआइ दिनेश कुमार मेहता, प्रमोद कुमार मिश्रा, सअनि राजेंद्र राम दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. कुछ देर बाद दो दमकल घटनास्थल पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद दमकलों ने आग बुझायी. तब तक कंटेनर का इंजन व उसपर सदे सामान जल चुके थे.

कैसे हुई घटना

कंटेनर चालक अरखान अली ने बताया कि दिल्ली में अमेजन कंपनी का सामान लेकर कोलकाता जा रहे थे. गोविंदपुर के पास इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. कुछ ही देर में केबिन पर आग की तेज लपटें उठने लगी. चालक व खलासी ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी. चालक व खलासी कानपुर देहात के रहने वाले हैं. गोविंदपुर पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें