आपूर्तिकर्ता संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अनुबंध प्रबंधन महत्वपूर्ण : चेयरमैन

कोल इंडिया. अनुबंध प्रबंधन एवं विवाद समाधान पर सेमिनार आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:52 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

कोल इंडिया की ओर से कोलकाता स्थित अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में ‘अनुबंध प्रबंधन एवं विवाद समाधान पर उभरते परिप्रेक्ष्य’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया. इसका उद्घाटन कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि लागत को नियंत्रित करने, जोखिमों को कम करने, अनुपालन सुनिश्चित करने और सकारात्मक आपूर्तिकर्ता संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी अनुबंध प्रबंधन महत्वपूर्ण है. निदेशक कार्मिक (पी एंड आइआर) विनय रंजन ने कहा कि कांट्रेक्ट मैनेजमेंट कोल इंडिया के व्यावसायिक संचालन का अभिन्न अंग है. निदेशक (तकनीकी) डॉ बी वीरा रेड्डी ने दस्तावेजों में स्पष्टता और स्थिरता के महत्व और सुलह, मध्यस्थता और बातचीत जैसे विभिन्न विवाद समाधान विधियों के उपयोग पर प्रकाश डाला. सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने सार्वजनिक खरीद में काम करने वाले अधिकारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण सत्रों की आवश्यकता पर बल दिया. आइआइएम कोलकोता के प्रोफेसर वीके उन्नी और प्रोफेसर डॉ आर राजेश बाबू ने सत्र को संबोधित किया. मौके पर कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के सीएमडी और वरिष्ठ अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version