ठेका मजदूर ने की खुदकुशी, घर जाने को लेकर था परेशान

नोवामुंडी माइंस क्षेत्र के संग्रामसाई कॉलोनी निवासी ठेका मजदूर आलोक मंडल (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2020 1:04 AM

नोवामुंडी : नोवामुंडी माइंस क्षेत्र के संग्रामसाई कॉलोनी निवासी ठेका मजदूर आलोक मंडल (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे की है. आलोक अब्दुल अमीन के टेंट-हाउस में टेंट बांधने का काम करता था. वह बासंती पूजा के समय नोवामुंडी आया था. मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर श्यामपुर दक्षिणी 24 परगना का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9.30 बजे उसने पंखे के सहारे फांसी लगा ली. शनिवार सुबह सूचना मिलने पर नोवामुंडी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. टाटा-स्टील अस्पताल ले आयी.

यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ काम करने वाले मजदूरों ने बताया, वह अपने परिवार से मिलने बंगाल जाना चाहता था. आवागमन का साधन नहीं होने के कारण उसे इजाजत नहीं मिल रही थी. घटना से पहले उसने अपनी पत्नी व बच्चे से वीडियो कॉलिंग कर बातचीत की थी. टेंट संचालक की भूमिका को भी संदेहास्पद बताया जा रहा है. टेंट हाउस संचालक अब्दुल अमीन से मोबाइल से संपर्क स्थापित किया गया, तो उन्होंने बताया कि शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा जा रहे हैं. लौटने के बाद जानकारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version