12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : ठेकेदार कुंभनाथ सिंह ने कोयला भवन में तैनात BCCL अधिकारी को धमकाया

हितेश वर्मा ने आवेदन में कहा है कि मंगलवार की सुबह 9.31 बजे उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि रेलवे ने बीआइआरपी (उपभोक्ता आधुनिक पावर) के लिए रैक की आपूर्ति की है.

धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में पदस्थापित जीएम (सेल्स एंड मार्केटिंग) हितेश वर्मा ने लोदना एरिया के गोलकडीह नौ नंबर रेलवे साइडिंग के ठेकेदार कुंभनाथ सिंह पर फोन कर धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मंगलवार को सरायढेला थाना में इसकी शिकायत की. हितेश वर्मा ने शिकायत में कहा है कि कुंभनाथ सिंह ने उन्हें फोन कर गाली-गलौज की और धमकाया. सरायढेला पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

क्या कहा है जीएम ने शिकायत में : 

हितेश वर्मा ने आवेदन में कहा है कि मंगलवार की सुबह 9.31 बजे उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि रेलवे ने बीआइआरपी (उपभोक्ता आधुनिक पावर) के लिए रैक की आपूर्ति की है. फोन करनेवाले ने उनसे पूर्व-मध्य रेलवे को फोन कर किसी अन्य उपभोक्ता को ट्रांसफर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसका उल्लेख प्रासंगिक है कि आधुनिक पावर के साथ कोयला आपूर्ति अनुबंध तीन माह के लिए है, जो कि दो दिनों में खत्म हो रहा है. इसलिए रेलवे रैक की आपूर्ति की है, ताकि अनुबंध समाप्त न हो. शिकायतकर्ता ने कहा कि मंगलवार की शाम दुबारा कुंभनाथ ने फोन कर गालियां देनी शुरू कर दीं. अपशब्द कहते हुए हिंसक धमकियां देने लगे. फोन का स्पीकर ऑन था, इसलिए विभाग के चार अधिकारी व कर्मचारी भी साक्षी के रूप में इस बातचीत को सुने.

Also Read: धनबाद : अतिक्रमण हटाने पहुंची BCCL को दिखाया फर्जी स्टे ऑर्डर, प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में अधिकारी
घर पहुंच गये पांच-छह असामाजिक तत्व : 

इस घटना के तत्काल बाद शिकायतकर्ता जीएम ने पूरी स्थिति से सीएमडी, जीएम सुरक्षा, डीएफ, डीटी को अवगत कराया. हितेश वर्मा ने कहा है कि इसके बाद वह कार्यालय से साढ़े सात बजे कोयलानगर स्थित अपने आवास के लिए निकले. आधा दर्जन लोग उनके घर पहुंच गये. तीन लोग घर के बाहर थे और बाकी अंदर आये. वे उन्हें ढूंढ़ रहे थे. असामाजिक तत्वों ने हितेश का नाम लेकर उनके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वे लोग जिसे ढूंढ़ रहे हैं, वह वे नहीं हैं. उसके बाद भी उनलोगों ने गाली-गलौज की. इस दौरान उनकी पत्नी और ड्राइवर भी वहां मौजूद थे. उसके बाद हितेश ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पूर्व सभी जा चुके थे.

जीएम ने लिखित शिकायत की है. पुलिस को घटना की जानकारी है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

विनय कुमार, थाना प्रभारी, सरायढेला

दुर्व्यवहार की बात गलत

बीसीसीएल के जीएम (सेल्स एंड मार्केटिंग) हितेश वर्मा द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं. फोन कर मैंने उनसे पेनाल्टी नहीं काटने का आग्रह किया था. आज लोदना एरिया की गोलकडीह साइडिंग से आधुनिक पावर को कोयला आपूर्ति के लिए रैक लगाया गया था, जिसकी लोडिंग में विलंब हो गया था. मैंने पेनाल्टी नहीं काटने के साथ-साथ ससमय व सूचना देकर ही साइडिंग में रैक की आपूर्ति करने का आग्रह किया, ताकि लोडिंग टाइम में ही कोयला लोड कर रैक डिस्पैच किया जा सके.

कुंभनाथ सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें