यह तो हद है : नियमों का उल्लंघन कर कामगारों की जिंदगी से खेल रहे ठेकेदार
लोहे के पोल पर बिना किसी सेफ्टी बेल्ट और ट्रॉली के मजदूर चढ़ कर काम कर रहे हैं
धनबाद. बिजली विभाग ने नियम बनाया है कि अब विभाग का कोई भी काम बिना कायदे-कानून के पालन के नहीं होगा. इसके लिए विभाग की ओर से कई तरह की व्यवस्था भी की गयी है. पोल गाड़ना हो या फिर उस पर तार लगाना हो, सबमें सेफ्टी बेल्ट और ट्रॉली की मदद से काम करने का नियम है. बिजली के पोल पर चढ़ने से पहले भी कई महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इसके उल्लंघन पर कार्रवाई भी तय है. बावजूद इसके धनबाद के एट लेन के समीप बिरसा मुंडा पार्क के पास सभी नियम-कायदों का उल्लंघन कर ठेकेदार बिजली का खंभा गड़वा रहे है. लोहे के पोल पर बिना किसी सेफ्टी बेल्ट और ट्रॉली के मजदूर चढ़ कर काम कर रहे हैं. पास ही सड़क पर लगातार गाड़ियों की आवाजाही बनी रहती है. थोड़ी सी चूक हुई, तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि नियमों का पालन कराने की जिम्मेवारी जेबीवीएनएल के अधिकारियों की है. बावजूद इसके अधिकारी सब देखते व जानते हुए चुप्पी साधे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है