Dhanbad News: धनबाद में किन्नर समाज का अधिवेशन दो से, पांच हजार किन्नरों का होगा जुटान

Dhanbad News: अखिल भारतीय किन्नर समाज का 10 दिवसीय अधिवेशन दो जनवरी से वेडिंग वेल्स, नावाडीह में होगा. किन्नर समाज ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:48 AM
an image

श्वेता किन्नर Dhanbad News: अखिल भारतीय किन्नर समाज का 10 दिवसीय अधिवेशन दो जनवरी से वेडिंग वेल्स, नावाडीह में होगा. किन्नर समाज ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. किन्नर समाज के धनबाद सचिव श्वेता किन्नर ने बताया कि दो जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे अधिवेशन का उद्घाटन समाज की अध्यक्ष छमछम किन्नर करेंगी. इसका समापन 12 जनवरी को होगा. इस अधिवेशन हमारी खास पूजा पास्टा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी. जहां-जहां हमारे यजमान हैं, उनके व उनके परिवार के लिए खास पूजा कर ब्लेसिंग दी जायेगी. कार्यक्रम में पूरे भारत से पांच हजार किन्नर हिस्सा लेंगे.

सात को निकाली जायेगी रथ यात्रा

सात जनवरी को मटकुरिया से विशाल रथयात्रा निकाली जायेगी. जिसमें हजारों किन्नर शामिल होंगी. रथयात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी. यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में उत्साह है. सभी इसे सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगी हैं.

धनबाद में पहली बार हो रहा है वृहद आयोजन : श्वेता

श्वेता किन्नर ने बताया कि धनबाद में पहली बार किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम हो रहा. इस बार छमछम अम्मा की पहल तथा पूरे राज्य के किन्नरों के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है. किन्नरों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था वेडिंग वेल्स में की गयी है.

स्वस्थ व खुशहाल रहें हमारे यजमान : छमछम देवी

समाज की अध्यक्ष छमछम देवी ने कहा कि धनबाद के किन्नर समाज की अगुवाई में पहली बार बड़ा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसमें सभी का सहयोग मिल रहा है. हमारे यजमान परिवार खुशहाल और स्वस्थ रहे. इसके लिए किन्नर समाज पूजा अर्चना करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version