Dhanbad News : तीन साल पूर्व धनबाद जेल से फरार लोयाबाद का सजायाफ्ता कैदी देवा भुइयां गिरफ्तार
Dhanbad News : तीन साल पूर्व धनबाद जेल से फरार लोयाबाद का सजायाफ्ता कैदी देवा भुइयां गिरफ्तार
Dhanbad News : करीब साढ़े तीन साल पूर्व धनबाद जेल से फरार सजायाफ्ता कैदी देव कुमार उर्फ देवा भुइयां को लोयाबाद पुलिस ने बुधवार की रात सेंद्रा 10 नंबर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, धनबाद जेल से भागने वाला वह पहला कैदी था. देवा जुलाई 2021 में फरार हुआ था. तबसे पुलिस उसे ढूंढ़ रही थी. बताया जाता है कि देवा अपने एक साथी के साथ जेल फांद कर फरार हुआ था. उसका साथी उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन देवा हाथ नहीं लगा. थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देवा दिन में अपने घर आया हुआ है. रात में उसे गिरफ्तार करने की योजना बनायी जा रही थी. इसी बीच रात आठ बजे सूचना मिली कि वह अपने पिता के साथ मारपीट कर रहा है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसके घर की घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. हालांकि सिविल ड्रेस में रहने के कारण पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. जब ग्रामीणों को बताया गया कि वह लोयाबाद थाना पुलिस है, तो ग्रामीण पीछे हट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है