Dhanbad News : कंबाइंड बिल्डिंग में खुलेगा जिला सहकारिता संघ का कार्यालय

सिदो-कान्हू कृषि व वनोपज जिला सहकारी सघं की निदेशक पर्षद की बैठक डीसी ने दिया निर्देश-नये सदस्य बनाने के लिए अभियान चलायें सभी विभाग

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 1:00 AM

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने सभी पैक्सों, एपीपीएस को नये सदस्य बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है. डीसी ने यह बातें गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सिदो-कान्हू कृषि व वनोपज जिला सहकारी संघ निदेशक पर्षद की बैठक में कही. कंबाइंड बिल्डिंग में जिला सहकारी संघ कार्यालय के लिए स्थान आरक्षित करने, जिला सहकारी संघ कार्यालय के संचालन के लिए एक सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करने का निर्णय लिया गया.

वार्षिक बजट का अनुमोदन :

बैठक में जिला सहकारी संघ को प्रदत्त हिस्सा पूंजी तीन करोड़ रुपया का बैंक में सावधि जमा के रूप में निवेश के अर्जित सूद की राशि से संघ कार्यालय के स्थापना प्रशासनिक व विविध व्यय के लिए वार्षिक बजट जिला सहकारी संघ के निर्देशक पर्षद द्वारा अनुमोदन के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावा कार्यालय संचालन के लिए प्रोफेशनल मैन पावर (एमबीए) कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संधारण के लिए वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने को कहा. साथ ही उन्होंने डीएफओ व डीसीओ को वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में सदस्यता प्रदान करने पर विचार, विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य योजना के लिए जमीन की उपलब्धता, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिलावार कार्ययोजना का प्रस्ताव भेजने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी सक्षम पैक्सों/एमपीसीएस को सदस्य बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही जिला मुख्यालय के आसपास पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता के लिए गोविंदपुर अंचलाधिकारी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया. वहीं जिला सहकारिता संघ कार्यालय के लिए कंबाइंड बिल्डिंग स्थित पूर्व उप विकास आयुक्त कार्यालय में कमरा आवंटन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में डीएफओ विकास पालीवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि, पैक्स प्रतिनिधि समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version