अर्बन स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सभी विभागों में समन्वय जरूरी

नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 1:21 AM

धनबाद.

नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक हुई. नगर आयुक्त ने कहा कि अर्बन स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग को एक साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर बसेरिया, हेल्थ वेलनेस सेंटर गोधर, अटल क्लिनिक डुमरहा में पानी की सप्लाई के लिए जमाडा से सहयोग लेने को कहा. कहा : अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर में परिवार नियोजन की सेवा शीघ्र शुरू करने तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई के लिए नगर निगम सहयोग करेगा. नये 64 मास ग्रुप बनाये जायेंगे. अर्बन के लिए नये सहिया-साथी का बहाली की जायेगी. बैठक में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित कुमार ने अर्बन हेल्थ सेंटर में चल रहे इम्यूनाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सभी अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें

मटकुरिया में विधायक मथुरा प्रसाद महतो का स्वागत

धनबाद.

मंगलवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो का मटकुरिया में वार्ड 32 के शशि महतो के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. श्री महतो को शशि महतो ने अपने क्षेत्र के पानी-बिजली की समस्या से अवगत कराया. विधायक ने समस्या के समाधान करने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version