अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत
कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 69 साल के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी है. उपायुक्त अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. शनिवार की रात उसकी मौत होने के बाद अस्पताल के दूसरे संक्रमित भी सहमे हुए हैं.
-
कोविड 19 : सुबह में भाई की भी हो गयी है मौत, चार जुलाई को मां की हुई थी मृत्यु
-
शव की जांच में मां मिली थी कोराना संक्रमित
-
कतरास का है परिवार
धनबाद : कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 69 साल के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी है. उपायुक्त अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. शनिवार की रात उसकी मौत होने के बाद अस्पताल के दूसरे संक्रमित भी सहमे हुए हैं.
देर रात तक उसके शव को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया चल रही थी. मृतक कोरोना से संक्रमित पायी गयी 88 वर्षीया महिला का पुत्र है. महिला की मौत चार जुलाई को चास के एक अस्पताल में हुई थी. शव की जांच में पता चला था कि वह कोरोना से संक्रमित थी.
यह परिवार कतरास का रहनेवाला है. दूसरी ओर एक रिसोर्ट में कोरेंटिन करीब 65 साल के भाई की भी मौत हो गयी है. उसमें भी कोरोना के लक्षण थे. हालांकि उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत का यह पहला मामला सामने आया है.
कई दिनों से था बीमार : 8 जुलाई को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती वृद्ध कई दिनों से बीमार था. अस्पताल में ही उसका इलाज किया जा रहा था.
मेडिका में इलाजरत व्यक्ति निकला कोरोन पॉजिटिव : कतरास शहर के दर्जी मुहल्ला के एक 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.उस व्यक्ति का इलाज रांची मेडिका में चल रहा है. मेडिका अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना धनबाद जिला प्रशासन को दी है. इस परिवार के अन्य चार सदस्यों का भी इलाज रांची मेडिका में ही चल रहा है. हालांकि, इन सबकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है.
कई थाना प्रभारियों की हुई कोविड जांच : धनबाद. धनबाद जिला के कई थाना प्रभारी व जवानों की शनिवार को कोविड जांच करायी गयी. शहरी क्षेत्र के लगभग सभी थाना प्रभारियों की पुलिस लाइन व कई पदाधिकारी और जवानों की सदर अस्पताल में सैंपल लिया गया.