धनबाद : कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एसएनएमएमसीएच के इएनटी विभाग से एक मरीज सोमवार को भाग निकला. जिला सर्विलांस टीम ने जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसका मोबाइल बंद मिला. विभाग उसकी तलाश कर रहा है. नहीं मिलने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा. संक्रमित की उम्र 35 साल है.
उसने अपना पता शहर के गांधी रोड का लिखवाया है. मरीज हनुमान मंदिर की बगल में अंडा की दुकान चलाता है और चांदमारी रोड में रहता है. मरीज को इएनटी विभाग में 25 दिसंबर को भर्ती कराया गया था. उसका ऑपरेशन किया जाना था. ट्रूनेट से जांच में पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है.
रांची. स्वास्थ्य विभाग की चिंता कोरोना के नये सेंटर प्वाइंट बने कोडरमा को लेकर है, क्योंकि यहां राज्य के सबसे ज्यादा एक्टिव केस 179 हो गये हैं. रांची जिले का एक्टिव केस 174 पर आ गया है. सोमवार को कोडरमा में रिकॉर्ड 63 नये संक्रमित, रांची में 38 और पूर्वी सिंहभूम में 13 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस 477 के पार हो गया है.
कोडरमा में सोमवार को एसपी और डीएफओ भी संक्रमित हो गये हैं. से भेजे गये सैंपल की जांच नहीं हो पा रही है.
सरकार अलर्ट है. जहां तक तैयारी की बात है, तो सरकार निरंतर तैयारी करती रहती है. टीकाकरण की गति बढ़ायी जा रही है. तीन जनवरी से विशेष डोज की तैयारी भी हो रही है. लोगों से भी अपील है कि सावधानी बरतें और अपना बचाव करें.
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
Posted by : Sameer Oraon