Coronavirus in Jharkhand : धनबाद सांसद का धनसार आवास सील, बॉडीगार्ड के कोरोना संक्रमित होने पर लगा कर्फ्यू
Coronavius in Jharkhand : सांसद पशुपति नाथ सिंह का धनसार स्थित आवास को मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को सील कर दिया गया. वहां अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा. साथ ही सांसद के सभी परिजनों तथा आवास पर रहने वाले दूसरे कर्मियों की भी जांच होगी.
Coronavius in Jharkhand : धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह का धनसार स्थित आवास को मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को सील कर दिया गया. वहां अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा. साथ ही सांसद के सभी परिजनों तथा आवास पर रहने वाले दूसरे कर्मियों की भी जांच होगी.
सोमवार (13 जुलाई, 2020) को सांसद के एक अंगरक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद मंगलवार (14 जुलाई, 2020) सुबह एसडीएम राज महेश्वरम के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम उनके धनसार स्थित आवास पर पहुंची. सांसद आवास को एपी सेंटर मानते हुए कंटेनमेंट जोन बनाया गया. सांसद आवास के मुख्य प्रवेश द्वार को सील कर दिया गया.
इस दौरान कहा गया कि जनप्रतिनिधि के आवास पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां पर आंगतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. सांसद को फोन पर ही लोगों से बातचीत करने को कहा गया है. सांसद के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. पिछले सप्ताह सांसद ने खुद का स्वाब जांच करायी थी. इसलिए अगर सांसद चाहेंगे, तो फिर से स्वाब लिया जायेगा. फिलहाल, उनके यहां पर रह रहे परिजनों तथा दूसरे अंगरक्षक, ड्राइवर का स्वाब जांच कराने को कहा गया है.
7 जुलाई से होम कोरेंटिन हैं सांसद
सांसद श्री सिंह पिछले एक सप्ताह से होम कोरेंटिन में हैं. कुछ परीचितों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सांसद 7 जुलाई से घर से बाहर नहीं निकले हैं. मोबाइल पर ही लोगों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन के गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है.
बता दें कि धनबाद में सोमवार को 7 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 7 लोग ठीक भी हुए हैं. जिले में अब तक कुल 288 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसमें 148 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब 134 एक्टिव केस बचे हैं.
Posted By : Samir ranjan.