Loading election data...

Coronavirus Outbreak: अब एक दिन में मिलेगी स्वॉब जांच रिपोर्ट, धनबाद डीसी ने कही ये बात

Coronavirus Outbreak: पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में कोविड 19 की जांच के लिए तीन मशीनें लग चुकी हैं. मंगलवार को एक और मशीन लग जायेगी. 29 अप्रैल से एक दिन में ही कोविड 19 के लिए आने वाली स्वॉब के सैंपलों की जांच होगी और रिपोर्ट जारी होगा.

By Amitabh Kumar | April 28, 2020 2:05 PM

धनबाद : पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में कोविड 19 की जांच के लिए तीन मशीनें लग चुकी हैं. मंगलवार को एक और मशीन लग जायेगी. 29 अप्रैल से एक दिन में ही कोविड 19 के लिए आने वाली स्वॉब के सैंपलों की जांच होगी और रिपोर्ट जारी होगा.

उक्त बातें उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को प्रभात खबर के प्रतिनिधि संजीव झा से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में पहले एक मशीन से ही स्वॉब जांच हो रही थी. टीम को भी परेशानी हो रही थी. लेकिन, अब यहां तीन मशीनों से जांच शुरू हो गयी है. डॉक्टर व तकनीशियन दो शिफ्टों में 16 से 18 घंटे जांच कर रहे हैं. रविवार को 314 स्वॉब की जांच हुई. जबकि तीन दिन पहले तक यहां 30-40 स्वॉबों की जांच हो रही थी. इसलिए यहां स्वॉब काफी पेंडिंग हो गये थे. आज शाम तक केवल 160 स्वॉब ही जांच के लिए पेंडिंग है. 28 अप्रैल तक पेंडिंग मामले खत्म हो जायेंगे. इसके बाद एक दिन में जांच प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. एक स्वॉब जांच में कम से कम छह घंटा लगता है.

आगे उपायुक्त ने कहा कि पीएमसीएच के किसी भी रिपोर्ट को अब तक चुनौती नहीं मिली है. दूसरे स्थानों पर भी यहां की रिपोर्ट शत-प्रतिशत सही निकली है.

जांच किट की कोई कमी नहीं है

एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि पीएमसीएच में स्वॉब जांच के लिए किट की कमी नहीं है. पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध है. राज्य मुख्यालय से लगातार किट भेजा जा रहा है. जांच में लगे सभी डॉक्टरों व कर्मियों को पीपीइ किट सहित अन्य सुरक्षा सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. लैब को भी लगातार सेनिटाइज कराया जा रहा है. स्वॉब जांच कराने वाले लोगों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version