Loading election data...

नगर निगम को एक साथ मिले चार टाउन प्लानर, संविदा पर बहाल 72 कर्मियों पर छंटनी की तलवार

सहायक के लिए बहाली निकाली गयी है. सहायक की भी जल्द बहाली होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 2:13 AM

नगर निगम में पोस्टिंग पर पोस्टिंग की जा रही है. कनीय अभियंता व टाउन प्लानर की पोस्टिंग हो चुकी है. सहायक के लिए बहाली निकाली गयी है. सहायक की भी जल्द बहाली होगी. नगर निगम में पिछले तीन साल से टाउन प्लानर नहीं था. नगर विकास विभाग ने अब एक साथ चार टाउन प्लानर की यहां पोस्टिंग कर दी है. नगर निगम प्रशासन के सामने चार-चार टाउन प्लानर के काम के बंटवारे को लेकर परेशानी हो रही है. वार्ड स्तर पर टाउन प्लानर के काम के बंटवारे को लेकर बात चल रही है. दो नये स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर की भी पोस्टिंग की गयी है. दूसरी ओर संविदा पर 10 सालों से काम कर रहे सहायकों पर छंटनी की तलवार लटक रही है. नगर निगम बोर्ड द्वारा संविदा पर रखे गये पांच जेइ फिलहाल नगर निगम में सेवारत हैं. अगर नगर विकास विभाग से पांच और जेइ की पोस्टिंग होती है, तो उनकी संविदा भी रद्द हो सकती है. दूसरी ओर संविदा पर 72 सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखापाल, विधि सहायक, सुपरवाइजर आदि हैं. सहायक के लिए नगर विकास विभाग की ओर से वैकेंसी निकाली गयी है. 19 अगस्त को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. सरकार द्वारा निकाले गये सहायक पद के वैकेंसी पर संविदा कर्मियों ने विरोध जताते हुए नगर आयुक्त के माध्यम से सरकार को पत्र लिखा है. इसके अलावा राज्य के सभी नगर निकाय के संविदा कर्मी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि लंबे समय से सेवारत हैं. अचानक सेवा समाप्त होगी को पूरे परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version