पहले चरण में 55 वार्ड में 166 बड़े नालों की सफाई कर रहा निगम

धनबाद अंचल में 15 हजार मीटर नालियों की सफाई कराने का है लक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:59 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

मानसून के दस्तक से पहले धनबाद नगर निगम ने अपने क्षेत्र के बड़े नालों की सफाई शुरू कर दी है. पहले चरण में निगम के 55 वार्ड में 166 बड़े नालों की सफाई की जा रही है. निगम प्रशासन ने 10 जून तक इन सभी नालों को साफ करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान को सभी सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों की निगरानी में अलग अलग क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. निगम के परिवहन विभाग को मानसून से संबंधित सभी उपकरण को दुरुस्त कर सफाई कार्य करना है, ताकि कहीं से कोई अड़चन न रहे. वहीं डोर टू डोर सफाई करने वाली एजेंसी रैमकी को भी नालियों से गाद निकालने के काम में लगाया गया है. सभी बड़े नालों को तीन दिन के अंदर साफ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही सभी 55 वार्ड से जलभराव स्थल भी चिह्नित किया गया है. यहां जलजमाव होने पर इसे निकालने के लिए पांचों अंचल धनबाद, छाताटांड़, सिंदरी, झरिया एवं कतरास में विशेष वाटर पंपिंग सेट उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version