Loading election data...

मोहलबनी विद्युत शवदाह गृह के क्वायल के लिए निगम ने तैयार किया कोटेशन

संवेदक की सिक्युरिटी मनी से काटकर खर्च की जायेगी राशि

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 1:12 AM

आठ माह से बंद पड़ा मोहलबनी का विद्युत शवदाह गृह जल्द शुरू होगा. नगर निगम ने खराब पड़े क्वायल को बदलने के लिए कोटेशन तैयार कर लिया है. जल्द ही कोटेशन कंपनी के पास भेजा जायेगा. क्वायल बदलने में जो राशि खर्च होगी, उसे संवेदक की सिक्योरिटी मनी से काटा जायेगा. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने पिछले दिनों विद्युत शवदाह गृह की समीक्षा में अभियंता सेल को क्वायल बदलने व अन्य कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा है कि मोहलबनी विद्युत शवदाह गृह में जो राशि खर्च होगी, उसे संवेदक के सिक्योरिटी मनी से काटा जाये. इसके बाद अभियंता सेल ने क्वायल बदलने के लिए कोटेशन तैयार किया है. बतातें चले कि मोहलबनी मुक्तिधाम में नगर निगम के सौजन्य से 1.56 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक विद्युत शवदाह गृह बनाया गया है. लेकिन महज एक क्वायल जलने के कारण आठ माह विद्युत शवदाह गृह बंद है. विद्युत शवदाह के खराब होने से पहले तक यहां 28-30 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था. इस शवदाह गृह के चालू होने के दो माह के अंदर ही इसमें लगे बॉयलर का क्वायल जल गया था. तब से शवदाह गृह बंद है. विद्युत शवदाह चलाने के लिए दो कर्मी की प्रतिनियुक्ति है, जो फिलहाल इसकी देखभाल कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version