डिसलैगिंग मशीन, जेसीबी, बॉबकेट व ड्रेनआउट मोटर के साथ निगम ने शुरू की नाला की सफाई

निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर 18008904160 पर, जल जमाव की समस्या होने पर करें शिकायत, होगा समाधान

By Prabhat Khabar Print | June 1, 2024 1:04 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

मानसून की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. नालों की सफाई के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया. 55 वार्डों के कुल 166 स्टॉम वाटर ड्रेन को दस जून तक सफाई पूरा करने का निर्देश दिया. सार्वजनिक शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर नंबर 18008904160 जारी किया गया. वाटर लॉगिंग स्थल को चिन्हित किया गया. मुसलाधार बारिश में होनेवाले वाटर लॉगिंग के लिए सभी अंचलों को पंपिंग सेट दिया गया. बैठक में नाला अतिक्रमण का मामला उठा. कहा गया कि शहर के पॉश इलाका ग्रेवाल कॉलोनी, जय प्रकाश नगर व हंस विहार कॉलोनी के नाला पर अतिक्रमण है. आठ से 10 फीट का नाला सिमट कर दो फीट रह गया है. मूसलाधार बारिश में नाला से पानी नहीं निकलता है, इस कारण कॉलोनी में पानी भर जाता है. जब तक नाला से अतिक्रमण नहीं हटाया जायेगा, यह समस्या बरकरार रहेगी. इसपर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के पास जो संसाधान है, उसे लेकर नाला की सफाई करें, जो बड़े नाले हैं, उसकी सफाई हर हाल में 10 जून तक पूरा करें. जहां-जहां कच्चा नाला है, उसकी सूची उपलब्ध करायें, ताकि उसे पक्का कराया जा सके. उन्होंने कहा : जहां जिस मशीन की आवश्यकता है, उसे लगायें और समय पर काम पूरा करें. बैठक में सभी सहायक नगर आयुक्त, सभी सिटी मैनेजर, सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे.

वार्ड में काम कर रहे मजदूरों को लेकर शुरू की गयी नाला की सफाई :

वार्ड में काम कर रहे सफाई मजदूरों को लेकर नाला की सफाई शुरू की गयी. कुछ वार्डों में पहले से नाला की सफाई चल रही है. निगम के मुताबिक प्रत्येक वार्ड में रैमकी के अलावा सड़क व नाला के लिए अलग से सफाई मजदूर रखे गये हैं. मानसून को लेकर सभी मजदूरों को नाला की सफाई में लगाया गया है. जिस वार्ड में मजदूर काम कर रहे हैं, उसी वार्ड में मजदूरों को नाला की सफाई के लिए लगाया गया है. जहां जेसीबी, डिसलैजिंग मशीन या बॉबकेट की आवश्यकता है, वहां मशीन से नाला की सफाई करायी जा रही है.

इन बड़े नालाें की सफाई का मिला है टास्क :

सिंफर से विशुनपुर होते हुए जय प्रकाश नगर गली नंबर 01 होते हुए पंपू तालाब तक, हंस विहार से सिंफर गेट नंबर 02 तक, चंद्रविहार से मंडल बस्ती तक, जय प्रकाश नगर और जालान अस्पताल होते हुए पंपू तालाब तक, बेकारबांध तालाब से ग्रेवाल कॉलोनी होते हुए पंपू तालाब तक, कॉर्मिक नगर बड़ा नाला, कोलाकुसमा मोड़ से लिपिडीह तक, गांधी रोड से चांदमारी तक, बैंक मोड़ चौक से मटकुरिया श्मशान घाट तक, झरिया पुल से पानी टंकी तक, अशोक भवन से शक्ति मंदिर तक, विकास नगर छठ तालाब से चौधरी के घर तक, शनि मंदिर से हरि नारायण कॉलोनी, रेलवे सिनेमा रोड से साहु धर्मशाला श्रीनगर बेरा तक, पुराना बाजार रिफ्यूजी मार्केट से रामजी भगत पुल तक, इसके अलावा कई कॉलोनियों के बड़े नाला की सफाई 10 जून तक पूरा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version