धैया के एक प्लॉट पर जमीन समतल करने के लिए जेसीबी चलायी जा रही थी. कुछ साल पहले सामुदायिक भवन के लिए पांच डिसमिल जमीन इस प्लॉट से नगर निगम को स्थानांतरित की गयी थी. बुधवार को इसी प्लॉट पर जेसीबी चल रही थी. निगम को इसकी सूचना मिली. नगर आयुक्त के आदेश पर इंफोर्समेंट टीम पहुंची और काम बंद करवाया. संबंधित लाभुक को कागजात के साथ नगर निगम बुलाया गया है. नगर निगम अधिकारी के मुताबिक जिस जमीन पर जेसीबी चलायी जा रही थी, वह गैरआबाद है. इसी खाता से सामुदायिक भवन के लिए जमीन मिली थी. यह प्लॉट लगभग डेढ़ एकड़ का है. अंचलाधिकारी को जांच के लिए लिखा गया है. जांच के बाद नगर निगम के स्तर से आगे की कार्रवाई होगी. चर्चा यह भी है कि जिस प्लॉट पर जेसीबी चल रहा है, उसकी रसीद कट चुकी है. अगर जांच होती है, तो कई अधिकारी व कर्मचारी की गर्दन फंस सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है