आरोपी की निशानदेही पर देसी कट्टा व जिंदा गोली बरामद
पंप संचालक पर पिस्टल तानने के मामला
By Prabhat Khabar News Desk |
April 9, 2024 8:59 PM
केंदुआ.
बीते दो मार्च की शाम करकेंद स्थित जनता पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस पंप संचालक पर पिस्टल तान रंगदारी मांगने के मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण करनेवाले नामजद आरोपी केंदुआ खटाल निवासी अक्षय यादव को केंदुआडीह थाना पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया है. पूछताछ में उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने केंदुआ खटाल में मंगलवार की दोपहर छापेमारी कर राहुल कुमार यादव के घर से एक देसी कट्टा व एक जिंदा गोली बरामद किया. केंदुआडीह थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने कहा : राहुल कुमार यादव भी इस मामले में नामजद है. इन दोनों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस राहुल की तलाश में जुटी हुई है. गौरतलब है कि 10 जुलाई 2023 की शाम केंदुआ करकेंद मुख्य मार्ग से कलाली मोड़ जानेवाले रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने सरेआम चार राउंड फायरिंग की थी. इसमें पुलिस ने एक आरोपी अखिलेश यादव को केंदुआ खटाल से गिरफ्तार किया था. उसकी बाइक की डिक्की से एक देसी कट्टा व एक गोली जब्त हुआ था. इसमें पुलिस ने अखिलेश यादव, विक्की यादव व अक्षय यादव को आरोपी बनाया गया था. उक्त कांड में अखिलेश व विक्की को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.