हर गरीब के घर पहुंचेगा अनाज : शिक्षा मंत्री
नावाडीह : वन एवं पर्यावरण विभाग नावाडीह के सौजन्य से शनिवार की शाम भलमारा पंचायत के बारीडीह, गंझू टोला, बिड़वा व डेलियाआम के 200 ग्रामीणों के बीच शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं बोकारो क्षेत्रीय वन पदाधिकारी अमित कुमार ने चावल, दाल, आलू, आटा, तेल, साबुन आदि का वितरण किया. मौके पर मंत्री श्री महतो ने […]
नावाडीह : वन एवं पर्यावरण विभाग नावाडीह के सौजन्य से शनिवार की शाम भलमारा पंचायत के बारीडीह, गंझू टोला, बिड़वा व डेलियाआम के 200 ग्रामीणों के बीच शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं बोकारो क्षेत्रीय वन पदाधिकारी अमित कुमार ने चावल, दाल, आलू, आटा, तेल, साबुन आदि का वितरण किया. मौके पर मंत्री श्री महतो ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर गरीब के घर अनाज पहुंचने का काम किया जा रहा है.
राशन कार्ड से वंचित परिवारों को भी पंचायत स्तर पर अनाज वितरण करने का निर्देश दिया गया है. प्रवासी मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजा रहा है. ग्रामीण लॉकडाउन का पालन करते हुए राज्य में कोरोना को हराने का काम करें. अमित कुमार ने कहा कि वन विभाग की ओर से 200 ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण किया गया. रविवार को चपरी पंचायत के 100 ग्रामीणों के बीच अनाज वितरण किया जायेगा. मौके पर झामुमो अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव सोनाराम हेंब्रम, प्रभारी वनपाल अजीत मुर्मू, मेघलाल तुरी, मोहन मांझी, शनिचर मांझी, कैलाश गंझू आदि मौजूद थे.