प्रतिनिधि, बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड कल्याणपुर के समीप रविवार की रात लगभग तीन बजे हुई दुर्घटना में एक मवेशी तस्कर और तीन मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार मवेशी चोरों का गिरोह जीटी रोड में बैठे मवेशियों को टाटा सूमो (जेएच 15 एस 0588) में लादकर राजगंज से बरवाअड्डा की ओर जा रहा था. इस दौरान जीटी रोड पर बरवाअड्डा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने टॉर्च जलाकर वाहन को रुकने का इशारा किया. इसके बाद चालक सर्विस रोड में गलत दिशा से फिल्मी स्टाइल में वाहन भगाने लगा. अर्धनिर्मित सर्विस रोड के गड्ढे में वाहन को कूदाकर भागना चाहा. इस दौरान जोरदार आवाज के साथ वाहन पलट गया. घटना में वाहन सवार मवेशी तस्कर जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह-दुर्गापुर निवासी लाला अंसारी (36 वर्ष) मवेशी के अंदर दब गया. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं वाहन में लदे तीन मवेशियों की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दो मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गये. मौका पाकर चालक समेत तीन मवेशी तस्कर भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाइड्रा मंगवाकर वाहन व घायल दोनों मवेशी को बाहर निकाला. पुलिस ने मृत मवेशियों को दफना दिया. वहीं घायल मवेशी को गंगा गोशाला कतरास भेज दिया. पुलिस ने लाला अंसारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मृतक के भाई के सहयोग से इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों का पता लगा रही है. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि वाहन मालिक, चालक व अज्ञात मवेशी तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.
जीटी रोड पर सक्रिय है गिरोह, गांव से उठाकर ले जा रहे हैं मवेशी :
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर जामताड़ा क्षेत्र का एक मवेशी चोर गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह के चोर मवेशी तस्कर के साथ मिलकर मवेशी चुराते हैं. गिरोह की हिम्मत इस कदर बढ़ गयी है कि गिरोह के लोग जीटी रोड के आसपास के गांवों में देर रात पहुंचते हैं और मवेशी चुरा लेते हैं. पिछले सप्ताह बड़ा पिछरी, बिराजपुर समेत विभिन्न गांवों से दर्जनों मवेशियों चोरी हो चुकी है. मवेशी चोरी को लेकर बड़ा पिछरी पंचायत के कुर्मीडीह गांव दो पक्षों के बीच विवाद भी हुआ था. लगातार हो रही मवेशी चोरी की घटना से क्षेत्र के लोग परेशान हैं.
Read Also : दर्जनों मवेशियों से लदे ट्रक को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है