Dhanbad News : डिगवाडीह कार्मेल प्रकरण में शिकायतकर्ता की तलाश कर रहा बाल अधिकार संरक्षण आयोग

डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में दो घंटे तक जांच, स्कूल प्रबंधन से मांगा गया फुटेज

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:49 AM

कार्मेल स्कूल डिगवाडीह प्रकरण में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत करने वाले की पहचान नहीं हो पायी है. शिकायतकर्ता ने खुद को स्कूल की छात्रा बताया था. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब आयोग की टीम बुधवार को स्कूल में जांच के लिए पहुंची. आयोग की सदस्य रुचि कुजूर ने बताया कि टीम शिकायतकर्ता से मिलना चाहती थी, लेकिन जांच में पाया गया कि उस नाम की कोई छात्रा यहां नहीं में पढ़ती है. उन्होंने कहा कि टीम शिकायतकर्ता की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. यह शिकायत आयोग को ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई थी. हालांकि इसके बाद भी टीम ने लगभग दो घंटे तक स्कूल में जांच की. टीम ने छात्राओं, उनके अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत की. इस दौरान छात्राओं के वाट्सएप्प ग्रुप के चैट की भी जांच की गयी. आयोग ने नौ जनवरी के सीसीटीवी फुटेज की मांगा. रुचि कुजूर ने कहा कि आयोग जिला प्रशासन से अलग स्वतंत्र जांच करेगा और सभी पहलुओं की गहन समीक्षा के बाद निर्णय लेगा. उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यकता पड़ने पर टीम दोबारा स्कूल आयेगी.

पासवा की टीम भी पहुंची स्कूल :

इस दौरान पासवा (प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन्स वेलफेयर एसोसिएशन) की टीम ने भी स्कूल का दौरा किया. पासवा ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अनुशासन आवश्यक है. अब तक की जांच में कोई विवादित प्रमाण नहीं मिला है. पासवा ने अभिभावकों से अपील की कि वे स्कूल प्रबंधन के साथ सहयोग करें. जांच के दौरान आयोग की टीम में रुचि कुजूर, विकास दोदराजका और वीरेंद्र अनिकचंदर शामिल थे. साथ ही कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, झरिया सीओ मनोज सिंह, डीएसडब्ल्यूओ अनिता कुजूर, पासवा के जिलाध्यक्ष मो जिन्ना, सुनील कुमार, अनामिका सिंह, प्रमोद कुमार और थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version