Dhanbad News : सोहराय में आदिवासियों संग थिरके भाकपा माले विधायक

Dhanbad News : सोहराय में आदिवासियों संग थिरके भाकपा माले विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:32 AM

Dhanbad News :

करमाटांड़ पंचायत में शुक्रवार को सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया गया. आदिवासियों ने मांदर की थाप पर नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. इस दौरान झामुमो नेता सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू के आवास में सोहराय मिलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो थे. विधायक श्री महतो ने मांदर बजा कर लोगों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि झारखंडी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा. सोहराय, करमा, भोक्ता जैसे पर्व झारखंड के धरोहर हैं. मौके पर झामुमो पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, रतिलाल टुडू, जग्गू महतो, अरुणव सरकार, भूवन रवानी, अनिल टुडू, पूर्व मुखिया समीर कुमार मुर्मू, जंग बहादुर महतो, टार्जन हेम्ब्रम, अब्दुल कादिर, नरेश हेम्ब्रम, नुनूलाल हेम्ब्रम, पारस हांसदा, अताउल अंसारी, संदीप हांसदा, नाजीर शेख, बबलू दास, संजय सोरेन, सुशील हेम्ब्रम, ज्ञानेश्वर टुडू, छोटेलाल सोरेन, वीरेंद्र किस्कू आदि थे.

बीआइटी सिंदरी में रिमोट सेसिंग पर कार्यशाला

बीआइटी सिंदरी में झारखंड विज्ञान,प्रौद्योगिकी और नवाचार परिषद रांची द्वारा प्रायोजित रिमोट सेंसिंग और जींआइएस अनुसंधान में अनुप्रयोग विषय पर आयोजित कार्यशाला में एक्सपर्ट लेक्चर के साथ प्रशिक्षण दिया गया. बीआइटी मेसरा के डाॅ ए पी कृष्णा ने रिमोट सेंसिंग और जीआइएस की आधुनिक तकनीकों मल्टीस्पेक्ट्रल और हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग, ड्रोन आधारित डेटा संग्रह, लिडार और सार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. इसके पूर्व संयोजक डाॅ जीतू कुजूर ने डाॅ कृष्णा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सह प्राध्यापक डाॅ बीडी यादव ने डाॅ कृष्णा के व्याख्यान की सराहना की. कार्यशाला की समाप्ति के बाद समन्वयक प्रो इकबाल शेख ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version