पीसीसी सड़क पर पड़ी दरार.
Dhanbad News: लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना बाजार हुचुकटांड़-जयरामपुर मार्ग स्थित तिलायबनी डायमंड तिसरा केला धौड़ा के समीप गुरुवार को पीसीसी सड़क धंस गयी.Dhanbad News: लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना बाजार हुचुकटांड़-जयरामपुर मार्ग स्थित तिलायबनी डायमंड तिसरा केला धौड़ा के समीप गुरुवार को पीसीसी सड़क धंस गयी. चार फीट चौड़ी पांच फीट लंबी दरार पड़ गयी है. यहां के आरके निषाद के घर की जमीन भी धंस गयी. सड़क व आवास में दरार पड़ने से कई जगहों से गैस रिसाव होने लगा है. लोगों ने एनटी-एसटी पीओ को इसकी सूचना दी. समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने धंसी जमीन को पत्थर से बैरिकेडिंग कर दी है.
100 मीटर की दूरी पर है अग्नि प्रभावित क्षेत्र
ग्रामीणों का कहना है कि 100 मीटर की दूरी पर जयरामपुर के समीप अग्नि प्रभावित क्षेत्र है, लोदना सुशी आउटसोर्सिंग प्रबंधन के ओबी से यहां पहाड़ बना दिया गया है. बारिश से कारी जोड़िया का पानी सिरमुहान के जरिये खदान में घुस रहा है, उस कारण जमीन बैठ रही है, जेआरडीए द्वारा क्षेत्र का सर्वे किया गया है, लेकिन आज तक पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.
रैयतों को नियोजन नहीं दे रहा प्रबंधन : सोहन महतो
इधर, झामुमो के झरिया नगर संगठन सचिव सह तिलायबनी बस्ती रैयत सोहन महतो ने कहा कि घटना के कुछ दूरी पर रैयतों की जमीन है. प्रबंधन रैयतों की जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की है. लोग जान जोखिम में डाल कर वहां रहने को मजबूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है