Dhanbad News:कुम्हार बस्ती में पड़ी दरार, ग्रामीणों ने थाना घेरा

Dhanbad News:रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर में दिन भर होता रहा हंगामा, तस्करों के साथ पत्थरबाजी में दो घायल.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:22 PM
an image

आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस.

Dhanbad News:रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर में दिन भर होता रहा हंगामा, तस्करों के साथ पत्थरबाजी में दो घायल.Dhanbad News: शुक्रवार की अलसुबह रामकनाली ओपी क्षेत्र की केशलपुर कुम्हार बस्ती के समीप जोरदार आवाज के साथ जमीन पर दरार पड़ गयी. उसके बाद दिन भर हंगामा होता रहा. शाम को अवैध कोयला कारोबारी व बस्ती के लोगों में तनातनी हो गयी. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इससे दो लोग चोटिल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया गया. चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग की भी सूचना है. लेकिन पुलिस इसे नकार रही है. घटना से ग्रामीणों में दहशत है. सूचना मिलने पर बाघमारा एसडीपीओ पीके सिंह, कतरास थानेदार असित कुमार सिंह, रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, तेतुलमारी व अंगारपथरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस वहां कैंप कर रही है.

यह है मामला

जैसे ही शुक्रवार सुबह कुम्हार पट्टी में दरार पड़ी. वहां के लोगों ने एकजुट होकर इस स्थिति के लिए अवैध कोयला उत्खनन को दोषी ठहराया और वहां अवैध कोयला धंधेबाजों के खिलाफ गोलबंद होने लगे. इसी दौरान निकट की अंबे आउटसोर्सिंग के कार्य को बंद करवा दिया. जुलूस की शक्ल में कतरास थाना पहुंचे, और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. गेट के पास धरना पर बैठ गये. आंदोलनकारी महिलाओं ने बताया कि बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी प्रबंधन की लापरवाही के कारण हमलोगों को यह दिन देखना पड़ रहा है. आखिर हमलोगों को पुनर्वासित कर दूसरी जगह पर क्यों नहीं बसाया जा रहा है. लोगों ने कहा कि बेलंजाबाद मैदान के समीप उनलोगों को बसाने के लिए जमीन मुहैया करायी गयी है, लेकिन वहां के लोग अपनी जमीन बता कर घर बनाने से रोक रहे हैं. कोयला तस्कर अवैध खनन करते हैं, जिसके कारण बस्ती के निकट दरार पड़ गयी. हमलोग वहीं की मिट्टी लाकर बर्तन, दीया, खिलौना बनाते आदि हैं. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने आंदोलनकारियों को जल्द ही अवैध खनन स्थल की भराई कराने का आश्वासन दिया.

ग्रामीणों ने अवैध खनन बंद करने की मांग की

शाम को पुलिस टीम स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर रही थी कि इसी बीच बस्ती के समीप कतरी पुल के पास पत्थरबाजी व फायरिंग की सूचना मिली. पुलिस टीम वहां पहुंची, लेकिन खोखा वगैरह कुछ नहीं मिला. घटना से दो युवक घायल हो गये, जिसे धनबाद रेफर कर दिया गया. इधर बस्ती के यशोदा देवी, कांति देवी, बिंदु देवी सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पुलिस को देकर केशलपुर कुम्हार टोला में अवैध कोयला खनन बंद करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना चल रही है, जहां कंपनी, बीसीसीएल प्रबंधन व सीआइएसएफ की मिलीभगत से अवैध खनन का किया जा रहा है. खनन कार्य किये जाने से यहां की महिलाओं को काफी परेशानी होती है. कभी भी यहां हादसा हो सकता है.

क्या कहते हैं ओपी प्रभारी

रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि प्रबंधन के साथ मीटिंग कराने गये थे. उसी समय ढेला-पत्थर चला है. एक युवक को पत्थर लगा है. फायरिंग की सूचना नहीं है. घटनास्थल पर कोई खोखा नहीं मिला है. मिली शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version