वेब, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युग में भी प्रभात खबर की विश्वनीयता बरकरार : रबीन्द्र नाथ महतो
प्रभात खबर धनबाद कार्यालय पहुंचे स्पीकर ने कहा- समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा अखबार
झारखंड विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा है कि निष्पक्षता व जन विश्वास के बल पर प्रभात खबर आज वेब, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युग में भी चुनौतियों से निबटने में सक्षम है. शनिवार को श्री महतो प्रभात खबर धनबाद कार्यालय पहुंचे. प्रभात खबर धनबाद संस्करण के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी. प्रभात खबर कर्मियों एवं यहां के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अखबार अन्य से भिन्न है. प्रभात खबर न केवल खबरों को जनता तक पहुंचाता है. बल्कि सामाजिक कार्यों को भी बखूबी करता है. अखबार नहीं आंदोलन की टैगलाइन को चरितार्थ करता है. वैसे लोगों के लिए भी काम करता है, जिन्हें समाज आज भूलता जा रहा है. प्रभात खबर का गौरव सम्मान समारोह बहुत ही सराहनीय पहल है. जिन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. उसके लिए कृतज्ञता प्रकट करते हैं. आज के समय में कौन किसको याद करता है. लेकिन, प्रभात खबर की नजर वैसे लोगों तक पहुंची है, जिन तक प्रशासन भी नहीं पहुंच सकता है.
अखबार में हर तरह की खबरों को मिलती है जगह :
श्री महतो ने कहा कि केवल निगेटिव खबरों से किसी अखबार या अन्य मीडिया संस्थान की पहचान नहीं बनती. बल्कि समाज में हो रही अच्छी बातों को भी सामने लानी चाहिए. प्रभात खबर में अच्छी खबरों को भी प्रकाशित करने का साहस है. यही कारण है कि वेब न्यूज पोर्टल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दौर में भी प्रभात खबर अपनी सार्थकता बनाये हुए है. जबकि अखबारों में खबरें एक दिन बाद मिलती है. वेब पार्टलों के माध्यम से तुरंत मोबाइल में खबरें चलने लगती है.प्रभात खबर ने पाठकों की दिल में बनायी है जगह : मथुरा
टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि प्रभात खबर ने पाठकों की दिल में अपनी जगह बनायी है. निष्पक्ष खबरें ही प्रभात खबर की पहचान है. पौधरोपण अभियान जैसे कार्यक्रमों के जरिये समाज के लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही है. यह अखबार सच में आंदोलन है.किसने क्या कहा
प्रभात खबर को रजत जयंती वर्ष पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. धनबाद ही नहीं पूरे झारखंड के लोगों का प्रभात खबर के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है. यह अखबार और उन्नति करे, यही कामना है.
अमितेश सहाय,
अध्यक्ष, जीटाप्रभात खबर न केवल खबरों को जनता तक पहुंचाता है. बल्कि सामाजिक कार्यों को भी बखूबी करता है. अखबार नहीं आंदोलन की टैगलाइन को चरितार्थ करता है. समाज के हर वर्ग की खबरें इसमें रहती हैं.संजय आनंद,
सेंटर हेड, गोल संस्थानझारखंड के लोगों का प्रभात खबर के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है. यह अखबार अपने टैगलाइन को चरितार्थ करता है. हर तरह की खबरें रहती हैं. एक संपूर्ण अखबार है. उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैंनवल उपाध्याय,
चेयरमैन, डीडीपीएन स्थानीय के साथ-साथ प्रदेश व दुनिया की खबरों को जानने के लिए प्रभात खबर एक लंबे अंतराल से पढ़ रहे हैं. रजत जयंती वर्ष पर अखबार को बहुत बधाई. यह अखबार देश का नंबर एक अखबार बने यही कामना है.गोपाल अग्रवाल,
चेयरमैन, क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, धनबादप्रभात खबर हमेशा समाज हित में कुछ कुछ अभियान, कार्यक्रम करता है. यह अखबार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहा है. प्रभात खबर परिवार को बहुत शुभकामनाएं.दिवेन तिवारी,
कार्यकारिणी सदस्य, डीसीए.प्रभात खबर सच में अखबार नहीं आंदोलन के टैगलाइन को चरितार्थ कर रहा. इस अखबार को बचपन से पढ़ रहा हूं. पूरा परिवार इस अखबार का फैन है. अखबार के रजत जयंती पर ढेर सारी शुभकामनाएं.
ज्योति कुमार,
व्यवसायीप्रभात खबर समाज के सभी वर्ग की खबरों को जगह देता है. यहां की जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाता रहता है. इस अखबार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं. रजत जयंती पर ढेर सारी शुभकामनाएं.गोपाल भट्टाचार्य,
सचिव, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है