Dhanbad News:पुलिस लाइन में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Dhanbad News: धनबाद पुलिस ने जनता और पुलिस के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया. सात दिवसीय टूर्नामेंट में पहले दिन तीन मैच खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 1:33 AM
an image

Dhanbad News: धनबाद जिला पुलिस की ओर से धनबाद की जनता तथा पुलिस के बीच सामंजस्य को बढ़ाने तथा युवाओं में खेल भावना, अनुशासन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस तथा जनता के बीच क्रिकेट शृंखला का आयोजन पुलिस केंद्र में किया गया. सात दिवसीय इस इस टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मैच खेले गये. इसमें छह टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच तीन जनवरी को खेला जायेगा. मैच के दौरान मैदान में एसएसपी, ग्रामीण एसपी समेत पुलिस विभाग के कई पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद थे.

राजगंज क्रिकेट टीम ने गिरिडीह को हराया

रविवार दोपहर बाद बोरापहाड़ी, मनियाडीह (गिरिडीह) में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के खेले गए फाइनल मैच का खिताब राजगंज क्रिकेट टीम ने जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजगंज की टीम ने हसन बिट्टू के दस गेंद में धुआंधार 35 रनों व प्रकाश सिंह के पांच गेंद पर जोरदार 17 रनों की पारी से निर्धारित सात ओवरों में पांच विकेट खोकर 77 रन बनाये. जवाबी पारी में गिरिडीह की टीम छह विकेट खोकर 76 रन ही बना पायी. हसन बिट्टू मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट बना. प्रतियोगिता में राजगंज क्रिकेट टीम के अरमान अली, विशाल सिंह, विजय पंडित, मो कबीर, आकाश हरि, अमित शर्मा, नवीन, नागेंद्र, शशि व आशीष ने अच्छा खेल प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version