Crime News : धनबाद जिले में एक महिला का मर्डर हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है. उसके शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं. शव के पास से पुलिस को ब्लेड भी मिला है. घटना धनसार थाना क्षेत्र की है. महिला के घर से कुछ ही दूरी पर गुरुवार को उसका शव मिला था. परिजनों को स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची.
धनसार पुलिस ने बताया- फटे थे महिला के कपड़े
धनसार थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला के कपड़े फटे हुए थे. पुलिस इस घटना को दुष्कर्म के बाद हत्या से जोड़कर देख रही है. मृतका के पुत्र ने बताया कि महिला बुधवार को ही घर से निकली थी. इसके बाद घर नहीं लौटी. गुरुवार को सुबह में खबर मिली कि किसी महिला का शव पड़ा है. जाकर देखा, तो वह उसकी मां निकली.
महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान
उधर, पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम के दौरान महिला के गुप्तांग में गहरे जख्म के निशान मिले हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि यह किसी धारदार हथियार का जख्म हो सकता है. शरीर के विभिन्न जगहों पर भी चोट के निशान हैं. शव के पास से पुलिस ने ब्लेड भी बरामद किए हैं. पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया. जांच के लिए वजाइना का सैंपल और विसरा सुरक्षित रख लिया गया है. महिला मजदूरी करके जीवन यापन करती थी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मामले का खुलासा – पुलिस
धनसार के थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि महिला की हत्या की जांच की जा रही है. हत्या से पूर्व दुष्कर्म होने की आशंका पर भी जांच की जा रही है. जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी, इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा. रात में महिला कैसे घटनास्थल तक गयी या उसे कौन वहां ले गया, इसका भी पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है. इस संबंध में परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है.
धनबाद की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें
Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान की लाभुकों को जनवरी में 2500 नहीं, 5000 रुपए देगी हेमंत सोरेन सरकार
3 जनवरी 2025 को रांची, हजारीबाग, बोकारो समेत झारखंड के 24 जिलों में पेट्रोल की कीमत
पलामू में कोहरे का कहर, बस-ट्रक की सीधी टक्कर में ड्राइवर समेत 2 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल