Dhanbad News: डाका कांड में छह साल से फरार अपराधी गिरफ्तार
Dhanbad News:राजगंज पुलिस ने डाका कांड में छह साल से फरार एक अपराधी को गिरिडीह के बिरनी के केसोडीह से गिरफ्तार कर मंगलवार को धनबाद जेल भेज दिया.
Dhanbad News:राजगंज पुलिस ने पंचरुखी में वर्ष 2010 में हुए डकैती कांड में छह साल से फरार वारंटी रविंद्र कुमार सिंह को गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के केसोडीह में गिरफ्तार कर मंगलवार को धनबाद जेल भेज दिया. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद वह पुलिस की गिरफ्त में आया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद पुनः अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था. उसके खिलाफ धनबाद जिले के कई थानों समेत गिरिडीह व बोकारो जिले के कई थानों में मामला दर्ज है. राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी के नेतृत्व पुलिस टीम ने रवींद्र कुमार सिंह को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया. छापेमारी दारोगा अंशु कुमार झा, जमादार धर्मदेव गुप्ता व पुलिस बल शामिल थे.
धोखाधड़ी मामले में फरार वारंटी को भेजा जेल
सिंदरी पुलिस ने कालूबथान ओपी के एक मामले में लंबे समय से फरार डोमगढ़ निवासी घनश्याम पांडेय को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घनश्याम पर वर्ष 2022 में कालूबथान ओपी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि घनश्याम डोमगढ़ स्थित अपने आवास पर है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.मनियाडीह पुलिस ने वारंटी को भेजा जेल
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरार वारंटी मनियाडीह के डंडाटांड गांव सचिन तुरी, पिता सूरज तुरी को गिरफ्तार कर मंगलवार को धनबाद जेल भेज दिया. वह पिछले 2 साल से फरार था. उसके खिलाफ एसटी केस नंबर 422/12 दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है