धनबाद/झरिया. झरिया पुलिस की हिरासत में बाइक चोर गिरोह के सरगना ने शुक्रवार की रात नशीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच के पॉइजन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार झरिया थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम लिलोरीपथरा में छापेमारी करते हुए बाइक चोर गिरोह के सरगना सोनू वर्मा उर्फ ललकेसिया को पकड़ा था. पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गयी. रात को शौच के लिए ले जाने के क्रम में वह भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. इसी बीच उसने अपनी पॉकेट से नशीले पदार्थ की पुड़िया निकाल कर खा लिया. कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में झरिया पुलिस ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. पूरे मामले में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज करते रहे.
– झरिया पुलिस हिरासत में बाइक चोर गिरोह के सरगना ने खाया नशीला पदार्थ, तबीयत बिगड़ी
पुलिस हिरासत में अपराधी ने शुक्रवार की रात नशीला पदार्थ खा लिया. उससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement