उद्योगपति की कार पर मोबिल फेंक अपराधियों ने किया लूट-पाट का प्रयास
गोविंदपुर बाजार में सरकारी अस्पताल के आगे जीटी रोड हुई घटना
गोविंदपुर.
गोविंदपुर बाजार में सरकारी अस्पताल के आगे जीटी रोड पर गुरुवार की शाम बाइक सवार तीन युवकों ने पवन उद्योग आमाघाटा के संचालक महेश भुकानिया की कार पर मोबिल फेंक दिया और आग लग गई है, आग लग गयी है कहते हुए रतनपुर तक पीछा किया. परंतु महेश ने गाड़ी नहीं रोकी. उन्होंने बताया : वह बुधवार शाम 7:00 बजे के आसपास पवन उद्योग आमाघाटा से पश्चिम बंगाल के बराकर जाने के लिए निकले थे. गोविंदपुर ऊपर बाजार मोड़ से बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया और गोविंदपुर बाजार में उनकी गाड़ी पर मोबिल फेंक दिया. फिर हल्ला करते हुए आगे बढ़ते गए, परंतु उन्होंने युवकों की मंशा भाप ली और गाड़ी नहीं रोकी. इसके पूर्व अपराधियों ने बुधवार को गोविंदपुर सुभाष चौक के समीप टुंडी रोड में आसनसोल के व्यापारी गोपाल लुहारका की गाड़ी में मोबाइल फेंक कर और आग लग जाने का हल्ला कर बैग झपटकर भाग गये थे. इसके पूर्व गोविंदपुर के ही व्यवसायी सुभाष मित्तल के साथ इस तरह की घटना हुई. पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि गोविंदपुर जीटी रोड इलाके में इस तरह का एक गैंग काम कर रहा है. पुलिस इनका पीछा कर रही है और ऐसे अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे. इसके लिए जीटी रोड और टुंडी रोड के विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है.यह भी पढ़ें
बाइक चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई
धनबाद.
धनबाद सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर शांति विहार कॉलोनी के समीप गुरुवार की सुबह बाइक चोरी के आरोप में एक नाबालिग को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. उसकी जमकर पिटाई कर मामले की सूचना सदर पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस नाबालिग को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि बाइक (जेएच10 सीवी 5868) को एक नाबालिग लड़का दामोदरपुर के शांति विहार कॉलोनी से लेकर भाग रहा था. तभी बाइक मालिक ने उसे देख लिया. शोर मचाते हुए उसने बाइक का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है