Dhanbad Crime: केंदुआ (धनबाद)-केंदुआडीह थाना क्षेत्र के धनबाद-केंदुआ मुख्य मार्ग पर गोधर के पेट्रोल पंप के समीप खड़े 12 चक्का ट्रक (बीआर01जीइ9011) के चालक उमाशंकर सिंह (36 वर्ष) और खलासी नीतीश कुमार (16 वर्ष) को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना सोमवार की अहले सुबह 4:53 बजे की है. ट्रक चालक उमाशंकर सिंह को बायें हाथ और बायीं जांघ में गोली लगी है, जबकि खलासी नीतीश कुमार की बायीं जांघ में गोली लगी है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस ने दोनों घायलों को एसएनएमसीएच ले गयी. केंदुआडीह थानेदार वकार हुसैन ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया. एसएनएमएमसीएच भेजे गये दोनों घायलों को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम भेज दिया.
मामूली बात पर ट्रक ड्राइवर एवं खलासी को मार दी गोली
घटना के बारे में घायल ट्रक चालक उमाशंकर सिंह ने कहा कि कुसुंडा कोलियरी से कोयला लोड करने के लिए गोधर पहुंचकर पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा किया. वह मुंशी का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच तीन अपराधी ट्रक के पास पहुंचे और उनसे खैनी मांगने लगे. मना करने पर गाली देने लगे. इसी बीच एक अपराधी ट्रक के ऊपर चढ़ जबरदस्ती दरवाजा खुलवाने लगा. इस दौरान उसे लगा कि अपराधियों ने पटाखा जलाया है. इस पर वह उतरकर अपराधियों को दौड़ाने लगे. कुछ दूर अपराधियों को दौड़ाने के बाद वह जैसे ही वापस लौटने के लिए मुड़े, अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि अपराधियों ने खलासी को भी गोली मारी है. वह ट्रक के पास लौटे तो ट्रक में खलासी को भी गोली लगी थी. इस पर उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी.
अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी
घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए केंदुआडीह, लोयाबाद और गोंदूडीह ओपी पुलिस काली बस्ती से लेकर धनसार के विश्वकर्मा तक छापेमारी में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द उन्हें पकड़ लिया जायेगा. ट्रक बक्सर जिले के नावानगर निवासी कलकल सेठ का है. ट्रक चालक बक्सर जिले के सिकरौल मंगोलपुर का है. चालक उमाशंकर ने बंगाल से लोड सामान को चार दिन पूर्व निरसा में अनलोड कराया था. इसके बाद सोमवार की अहले सुबह कुसुंडा कोलियरी कोयला लोडिंग कर वापस बक्सर लौटने के लिए पहुंचा था. गोधर पंप के समीप पहले भी ट्रक से बैटरी और डीजल की चोरी को लेकर अपराधी वारदात को अंजाम देते रहे हैं.
जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी-वकार हुसैन
केंदुआडीह के थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि घायल ट्रक चालक और खलासी खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है. उन्हें जल्द पकड़ लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: चतरा में बराकर नदी के बालू घाट पर बीडीओ पर पथराव, बाल-बाल बचे अधिकारी और कर्मचारी