18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसजोड़ा आउटसोर्सिंग में अपराधियों ने की बमबाजी व फायरिंग, दहशत

बांसजोड़ा में फायरिंग व बमबाजी

पुलिस ने एक जीवित कारतूस, एक खोखा व बम की सुतली बरामद की कर्मियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम किया बंद जाते-जाते अपराधियों ने शिफ्ट इंचार्ज को मैनेज करने की धमकी दी प्रतिनिधि, लोयाबाद लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा साकार मास आउटसोर्सिंग स्थल के व्यूह प्वाइंट पर गोली-बम चलाकर गुरुवार की रात दहशत फैला दी. लोयाबाद पुलिस ने रात में घटनास्थल पहुंच छानबीन की. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और बम की सुतली बरामद की है. घटना के बाद सुबह आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम बंद कर दिया और घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर लौटे. क्या है मामला : बांसजोड़ा साकार मास आउटसोर्सिंग कंपनी जिसे अभी डेको आउटसोर्सिंग द्वारा पेटी कांट्रेक्ट पर चलाया जा रहा है. तीसरी पाली में रात करीब एक बजे चार मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश नौ अपराधियों ने व्यूह प्वाइंट पर पहुंच कर बमबाजी की. करीब एक दर्जन बम विस्फोट किया. जाते-जाते फायरिंग भी की. इससे अफरातफरी मच गयी. कर्मी अपने-अपने हाइवा लेकर इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. शुक्रवार की सुबह सुरक्षा की मांग को लेकर मजदूरों ने काम बंद कर दिया और प्रदर्शन किया. मजदूरों का कहना था कि प्रबंधन और पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए, तब काम होगा. कुछ देर बाद पुलिस और प्रबंधन के आश्वासन के बाद मजदूरों ने काम शुरू किया. मामले में साकार मास आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी जयशंकर शर्मा ने लोयाबाद पुलिस से नौ अपराधियों के खिलाफ 8-10 बम विस्फोट करने और दो राउंड गोली चलाकर कंपनी का काम बंद करवाने की शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने बताया है कि घटना में शिफ्ट इंचार्ज गौतम महतो बाल-बाल बचे. अपराधी जाते-जाते कंपनी को मैनेज करने की बात कही और न करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी कंपनी में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना हुई है. घटना की निंदा करते हुए डेको के जीएम मधु सिंह ने कहा कि पुलिस से सुरक्षा की मांग की गयी है. लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने कहा कि सूचना पर रात में पुलिस वहां गयी थी. जांच जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें