पुलिस का झांसा दे आठ लाख रुपये ले भागे अपराधी
धोबाटांड़ मोड़ के पास भूली के राजेश के साथ हुई घटना
वरीय संवाददाता, धनबाद,
बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के धोबाटांड़ मोड़ के पास भूली आजाद नगर निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव को झांसा देकर सोमवार को अपराधी ने उनके बैग से आठ लाख रुपये निकालकर फरार हो गये. राजेश ने बैंकमोड़ थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि रेडिएंट कंपनी में बतौर एजेंट 12 वर्षों से काम कर रहे हैं. सोमवार को वह अपने बैग में नौ लाख रुपये लेकर बैंक में जाम करने के लिए पैदल निकले. पहले सेंटर प्वाइंट गये. वहां काम खत्म करने के बाद श्रीराम प्लाजा के एक बैंक में एक लाख रुपया जमा किया. वहां से आठ लाख रुपये लेकर एक फाइनेंस कंपनी के बैंक जमा करने जा रहे, तभी धोबाटांड़ मोड़ के पास एक युवक आया. उसने कहा कि बड़ा बाबू बुला रहे हैं. मैंने पूछा कौन बड़ा बाबू, तो अपराधियों ने बताया कि पुलिस और क्या. तुम्हारे बैग में गांजा रखा हुआ है, जांच करेंगे. उसके बाद उसका बैग ले लिया और जांच की. जांच के बाद बैग वापस कर दिया. जैसे ही हाथों में बैग मिला, तो वह हल्का लगा. चेन खोलकर देखा, तो सारे रुपये गायब थे. जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.तीन दिन का था कलेक्शन :
राजेश ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन दुकानदार से रुपये का कलेक्शन करता है और खाते में जामा करता है. शनिवार, रविवार व सोमवार का कलेक्शन लेकर वह बैंक गया था, तभी उसके साथ घटना घटी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है