धनसार थाना क्षेत्र की चांदमारी कोलियरी खदान में शुक्रवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने खदान में आधा किलोमीटर अंदर घुसकर तांडव मचाया. पीतल व तांबा निकालने के लिए मोटर में आग लगा दी. उससे लाखों का मोटर जल गया. इससे चांदमारी क्षेत्र में पिट वाटर की आपूर्ति भी ठप हो गयी. इधर, घटना से नाराज लोगों ने संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में शनिवार को चांदमारी कोलियरी में हंगामा किया. कर्मियों ने प्रबंधन से चांदमारी इंक्लाइन के पास सीआइएसएफ की ड्यूटी लगाने की मांग की. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर अपराधियों के साथ साठगांठ का आरोप लगाया. इस संबंध में बस्ताकोला प्रबंधन ने धनसार थाना में शिकायत की है. बस्ताकोला पीओ अजय कुमार ने कहा कि जले मोटर की जगह दूसरे मोटर से पिट वाटर की आपूर्ति शुरू है.
क्या है घटना : बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सशस्त्र अपराधियों का दल चांदमारी इंक्लाइन के रास्ते खदान में घुसा. अपराधी मोटर में लगे तांबा व पीतल के कई पार्ट्स पुर्जे खोल दिये. इसके बाद खदान में कोयला जमाकर उसमें आग लगाकर मोटर के पार्ट्स को जलाया. फिर उसमें मौजूद तांबा पीतल निकालने के प्रयास में जुट गये. जब कर्मी खदान का निरीक्षण करने पहुंचे, तो देखा कि चारों तरफ धुआं व जला केबल फैला था. किसी तरह कर्मी मोटर तक पहुंचे तो यह देख अपराधी उन्हें ललकारने लगे. जब कर्मियों ने पुलिस बुलाने की बात कही, तो अपराधी भाग खड़े हुए. कर्मियों ने कोयला के भट्ठा व मोटर में लगी आग को बुझाया. आंदोलन कर रहे जमसं के दयाशंकर सिंह, इनमोसा के रवि ओंकार, मो अनवर, बम्बेश सिंह, वीरेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार, एसपी पांडेय, महादेव रजक, प्रेम कुमार, रंजन सिंह, सकलदेव, विनय साव, राजेंद्र गोप आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है