कतरास में बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे वृद्ध से अपराधियों ने हथियार के बल पर ढाई लाख रुपये लूटे

फोरलेन सड़क पर कतरास के गोशाला के समीप मूसा पहाड़ी नदी के पास शुक्रवार की शाम चार बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर गणेश महतो (65) से ढाई लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:20 AM

-फोरलेन सड़क पर कतरास के गोशाला के समीप मूसा पहाड़ी नदी के पास की घटना -टुंडी के महाराजगंज डुमरियाटांड़ का रहनेवाला है भुक्तभोगी, बाइक से गिरकर हुआ घायल प्रतिनिधि, कतरास. फोरलेन सड़क पर कतरास के गोशाला के समीप मूसा पहाड़ी नदी के पास शुक्रवार की शाम चार बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर गणेश महतो (65) से ढाई लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये. लूटपाट के दौरान बाइक से गिरने के चलते गणेश घायल हो गये. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद कांको की तरफ भाग निकले. सूचना मिलने पर कतरास थानेदार असित कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. भुक्तभोगी टुंडी थाना क्षेत्र के महाराजगंज डुमरियाटांड़ का रहने वाला है. गणेश महतो को पुलिस अपने वाहन में बैठाकर थाना ले आयी. भुक्तभोगी ने बताया कि उसने एसबीआइ कतरास शाखा से करीब चार बजे ढाई लाख रुपये की निकासी की. वह अपने दामाद झींझीपहाड़ी निवासी भोलू महतो के साथ अलग-अलग बाइक से जा रहा था. भोलू लिलौरी मंदिर के रास्ते अपनी बाइक से घर की ओर चला गया, जबकि गणेश महतो अपनी बाइक से अपनी पुत्री के घर ढांगी बस्ती जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार दो युवकों ने मूसा पहाड़ी के पास हथियार के बल पर मारपीट करते हुए गणेश महतो से ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद भुक्तभोगी ने झींझीपहाड़ी के दामाद व ढांगी निवासी दूसरे दामाद सुभाष महतो को सूचना दी. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस कई बिंदुओ पर जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद एक दामाद का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. गणेश महतो ने ढाई लाख रुपये घर बनाने के लिए बैंक से निकाले थे. कोट : ढाई लाख रुपये की छिनतई हुई है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. बाइक से गिर जाने से भुक्तभोगी को चोट आयी है. शिकायत के आधार पर कांड अंकित किया जा रहा है. असीत कुमार सिंह, थानेदार, कतरास

Read Also : Dhanbad Crime: सुगियाडीह के इंद्रपुरी में अपराधी ने वृद्ध दंपती पर किया जानलेवा हमला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version